जेल गई लड़की ने किए कई बड़े खुलासे, पढ़ें विधायक रेप केस की पूरी कहानी
> विधायक के खिलाफ लड़की ने दो जगह एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
> कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर लड़की ने ज्यादती करने का आरोप लगाया है।
इंदौर/भोपाल। अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को एक छात्रा द्वारा ब्लैकमेल करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्रा और उसकी मां की शिकायत पर कटारे के खिलाफ भोपाल में दो केस दर्ज हुए हैं। पहला केस महिला थाने में जर्नलिज्म की छात्रा से ज्यादती, बंधक बनाने और धमकाने का है। छात्रा ने एएसपी क्राइम ब्रांच पर कटारे का साथ देने का गंभीर आरोप भी लगाया है। दूसरा केस छात्रा की मां ने स्टेशन बजरिया थाने में दर्ज कराया है। यह अपहरण कर बलपूर्वक वीडियो बनाने और धमकाने का है। यह पहला मौका है, जब जेल में बंद किसी युवती की शिकायत पर मौजूदा विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ हो।
छात्रा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अंश...
- जब मैंने अश्लील वीडियो बनाने, तस्वीरें खींचने और दुष्कर्म की शिकायत करने की बात कही, तब हेमंत कटारे ने मुझे अपनी राजनीतिक पहुंच बताई। मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उसने कहा कि मैं भिंड जिले का हूं। तुम्हारी, तुम्हारे परिवार वालों की लाशों को कोई भी चंबल के बीहड़ों में ढूंढता रह जाएगा। मैं डर गई थी। इसके बाद कटारे द्वारा लिए गए मेरे फोटो एवं अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में फैलाने की धमकी देकर दबाव बनाते हुए मेरी मर्जी के विरुद्ध कई बार शारीरिक संबंध बनाए गए। धमकाकर सड़क पर निजी वाहन में, तीन बार दिल्ली के छोटे होटल में, अपने जूना जिम में कई बार ज्यादती की। उसकी मंगनी होने के बाद जब मैंने उससे निवेदन किया कि अब मुझे छोड़ दो तब उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर मैंने रोते हुए कटारे से कहा कि तुमने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया, अब मैं तुम्हारे बारे में बताकर आत्महत्या कर लूंगी। तब कटारे द्वारा राजनैतिक और पैसों की ताकत का इस्तेमाल कर क्राइम ब्रांच की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि मिश्रा का सहयोग लेकर मुझे झूठे अपराध में फंसाने की साजिश रचते हुए ब्लैकमेलिंग के केस में जेल भिजवा दिया। रश्मि मिश्रा ने गिरफ्तारी के बाद मुझसे उन्हीं कपड़ों में वीडियो बनवाया। उस वक्त कटारे उनके पीछे खड़े थे। इस पूरे मामले में रश्मि मिश्रा की भूमिका की भी जांच करवाई जाए।
एफआईआर में लड़की की मां ने अपने बयान में कहा...
- 27 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तीन अंजान व्यक्ति मेरे घर पर आए। एक व्यक्ति लंबे कद का दाढ़ी वाला था। उसके साथ दो और लोग थे। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया। पूछताछ के लिए मुझे क्राइम ब्रांच ले जाने लगे। स्कॉर्पियो गाड़ी में मैं जैसे ही बैठी, दोनों दरवाजों से वे अंदर घुस गए। दोनों ने रिवॉल्वर निकाली और मुझे चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी। अगली सीट पर हेमंत कटारे था। इसके बाद तीनों मुझे कटारे के घर ले गए। यहां कटारे ने मुझे एक शपथ पत्र देने और वीडियो रिकॉर्डिंग अपनी पुत्री के खिलाफ बनाने के लिए धमकाया। बोला कि ऐसा नहीं किया तो तुझे जान से मारकर बेटी को जिंदगी भर जेल में रखेंगे। फिर दूसरी कार में मुझे एक जगह ले गए, जहां मेरे नाम से स्टांप पेपर खरीदे और शपथ पत्र बनवाकर हस्ताक्षर करााए। तब मुझे उन लोगों ने विक्रमजीत और एक अन्य व्यक्ति का नाम लेने व उनके दबाव में मेरी बेटी के माध्यम से कटारे को ब्लैकमेल करने की बात मोबाइल में रिकॉर्डिंग कर ली। रिकॉर्डिंग कटारे की उपस्थिति में उसके साथियों द्वारा कटारे की कार में ही की गई। कटारे ने स्वयं मुझे रिकॉर्डिंग में कही जाने वाली बातें लिखकर दी थीं।
छात्रा की जमानत अर्जी नामंजूर
ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल में बंद छात्रा जमानत मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके ने नामंजूर कर दी है। शुक्रवार को कटारे के वकील अजय गुप्ता और रविकांत पाटीदार ने जमानत पर आपत्ति की। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि हेमंत कटारे बार-बार बुलाने के बाद भी बयान दर्ज कराने नहीं आ रहे है। सह अभियुक्त विक्रमजीत फरार है।
हेमंत बोले, सात महीने पुराना परिचय
पूरे मामले में हेमंत का कहना है कि विक्रमजीत दलाल बनकर मिला, वह बीजेपी का पोस्ट होल्डर है। लड़की से सात माह पुराना परिचय है। हेमंत कटारे पर धारा : 342, 376(1), 376(2)(एन), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5 महीने से ज्यादती करने का आरोप
छात्रा ने जेल अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया था। ये आवेदन डीआईजी भोपाल धर्मेंद्र चौधरी को भेजा गया। डीआईजी ने इसे महिला थाना टीआई को भेज दिया। आवेदन में सितंबर 2017 से 24 जनवरी 2018 के बीच ज्यादती किए जाने का आरोप लगा है। पुलिस जल्द ही जेल में बंद छात्रा के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाएगी।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com