ट्रंप ने ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने की कसम ली
वाशिंगटन, 31 जनवरी (भाषा) ईरान पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज संसद से कहा कि वह तेहरान के साथ हुए ‘‘भयानक’’ परमाणु समझौते के ‘‘मौलिक भूलों’’ को सुधारें और वहां सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अमेरिका का समर्थन देने की कसम ली।
ट्रंप ने पूर्ववर्ती राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अपनी तुलना करते हुए कहा कि ईरान के वर्ष 2009 के ग्रीन रेवोल्सयूशन का समर्थन करने में असफल रहना हमारी भूल थी।
उन्होंने कहा, ‘‘ईरान के लोग जब अपने भ्रष्ट तानाशाहों के अपराधों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, तो मैं चुप नहीं रह सकता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आजादी की इस लड़ाई में अमेरिका ईरान के लोगों के साथ है।’’
ईरान में 28 दिसंबर को हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों में कम से कम 25 लोग मारे गये थे।
उन्होंने ईरान और पी5+1 (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य) के बीच 2015 में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते की कमियों को दूर करने के लिए संसद से अनुरोध किया।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं संसद से इस भयानक ईरान परमाणु समझौते की मूल कमियों को दूर करने का अनुरोध कर रहा हूं।’’
ईरान के साथ यह समझौता ओबामा प्रशासन के दौर में हुआ था।
(ललित के. झा)
(साभार: भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com