इस क्रिकेटर के पास स्कूल फीस के नहीं थे पैसे, अब IPL में मिले 3 करोड़
> आईपीएल के ऑक्शन में जयपुर के कमलेश नागरकोटी को कोलकाता ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा है।
> राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं कमलेश।
जयपुर.आईपीएल के ऑक्शन में जयपुर के कमलेश नागरकोटी को कोलकाता ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। जयपुर से यहां से इंडिया आईपीएल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। एक बातचीत में उन्होंने अपने लाइफ के ऐसे ही पहलू शेयर किए थे।
जानें कमलेश के बारे में...
- कमलेश ने बताया कि उनके क्रिकेट कि शुरुआत हर किसी की तरह गली-मोहल्ले में खेलने से ही हुई।
- एक दिन संस्कार क्रिकेट अकेडमी के कोच सुरेंद्र राठौर ने उन्हें टेनिस बॉल से खेलते देखा। जिसके बाद उन्होंने ही कमलेश के परिवार से बात की।
- उन्होंने परिवार को बताया कि कमलेश अच्छा खेलता है और वो इस फील्ड में आगे भी बढ़ सकता है। शुरुआत में कमलेश के एक्शन में दिक्कत थी। जिस पर उनके कोच सुरेंद्र ने काम किया।
- उस वक्त कमलेश की उम्र महज 12 साल की थी। जिसके साथ वे 7वीं क्लास की पढ़ाई कर रहे थे।
फैमिली ने हमेशा किया सपोर्ट
- कमलेश ने बताया कि उनके परिवार ने उन्हें हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट किया। फिलहाल वे कॉलेज के फर्स्ट इयर की पढ़ाई भी कर रहे हैं, लेकिन लगातार प्रेक्टिस और खेल के बीच पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते।
स्कूल फीस के नहीं थे पैसे
- कमलेश ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वे संस्कार वैली स्कूल में पढ़ना चाहते थे, लेकिन उनका फैमिली बैकग्राउंड ऐसा नहीं था कि वे स्कूल की फीस दे पाएं।
- ऐसे में स्कूल के टीचर्स और उनके कोच सुरेंद्र राठौर ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से कमलेश के लिए बात की। जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने भी कमलेश की मदद की और स्कूल फीस माफ कर दी।
- इसके साथ ही कमलेश ने बताया कि क्रिकेट कोचिंग के लिए भी उन्हें शुरुआत में कुछ दिन भी फीस देनी पड़ी। जिसके बाद वो भी नहीं देनी पड़ी।
- जिसके बाद उन्होंने पहले बाड़मेर की तरफ से खेलना शुरू किया और उसके बाद धीरे-धीरे अंडर 19 टीम में जगह बनाई।
ऐसी है लाइफ
-अब कमलेश मैचों कि सिलसिले में ज्यादातर जयपुर से बाहर ही रहते हैं। वे जब भी जयपुर आते हैं अपनी क्रिकेट अकेडमी जरूर जाते हैं।
- उन्हे कई मौकों पर क्रिकेट जगत की हस्तियों के साथ देखा जाता है। वे देश के साथ-साथ विदेशो में भी कई सीरीज खेल चुके हैं।
(साभार:- भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com