उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बदले 27 एआरटीओ
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बदले 27 एआरटीओप्रमुख सचिव परिवहन अराधना शुक्ला ने बुधवार को परिवहन विभाग के 27 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है।लखनऊ (जेएनएन)। परिवहन विभाग ने 27 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है। प्रमुख सचिव परिवहन अराधना शुक्ला ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में अनिल कुमार मिश्र को प्रवर्तन वाराणसी से प्रशासन सोनभद्र, आरसी भारतीय को प्रशासन एटा से मुख्यालय, रविकांत शुक्ल को प्रशासन कौशांबी से प्रवर्तन इलाहाबाद और रंजीत सिंह को प्रशासन मेरठ से प्रवर्तन मेरठ भेजा गया है।इसी तरह श्वेता वर्मा को प्रशासन सीतापुर से प्रशासन मेरठ, माला बाजपेयी को प्रवर्तन मुख्यालय से प्रशासन सुलतानपुर, वीरेंद्र सिंह को प्रवर्तन बांदा से प्रशासन बहराइच, अरुण कुमार राय को प्रशासन सोनभद्र से प्रवर्तन वाराणसी, अंकिता शुक्ला को प्रशासन संतकबीरनगर से प्रशासन विस्तार पटल लखनऊ, मुख्यालय से संबद्ध सुधेश तिवारी को मुख्यालय में ही इसी पद पर, सुभाषचंद्र राजपूत को प्रवर्तन सहारनपुर से मुख्यालय, लालाराम को प्रवर्तन मेरठ से प्रवर्तन हाथरस, उदय राम को प्रशासन हाथरस से प्राविधिक आगरा, विनय कुमार सिंह को प्रशासन गाजीपुर से प्रशासन लखीमपुर खीरी और आनंद निर्मल को प्रवर्तन कासगंज से प्रवर्तन बुलंदशहर स्थानांतरित किया गया है।इसके अलावा राजमणि शर्मा को प्रवर्तन सुलतानपुर से मुख्यालय, लालबहादुर सिंह को प्रशासन सुलतानपुर से प्रवर्तन इलाहाबाद, अशोक कुमार को प्रवर्तन अंबेडकरनगर से प्रवर्तन बहराइच, हेमचंद्र गौतम को प्रवर्तन आगरा से प्रवर्तन मथुरा, आरके सरोज को प्रवर्तन इलाहाबाद से प्रवर्तन चंदौली, श्यामलाल को प्रवर्तन मऊ से प्रवर्तन वाराणसी, मो.अजीम को प्रवर्तन हमीरपुर से प्रवर्तन इटावा, सुरेंद्र सिंह को प्रशासन बुलंदशहर से प्रवर्तन मुजफ्फरनगर, मो.कयूम को प्रवर्तन शामली से प्रशासन बुलंदशहर, कैलाशनाथ सिंह को प्रवर्तन बहराइच से प्रवर्तन अंबेडकरनगर, अनिल कुमार सिंह को प्रशासन शाहजहांपुर से प्रवर्तन मुख्यालय और ज्ञानमोहन को प्रशासन फर्रुखाबाद से प्रवर्तन गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। By Ashish Mishra Let's block ads! (Why?)