लखनऊ महोत्सव में मिलेगा महोबा के पान से लेकर चचा की रसोई तक का स्वाद
इस बार लखनऊ महोत्सव की तारीख बदली तो वैन्यू भी बदल गया है.इस बार अवध के इस नामचीन फेस्टिवल को अवध शिल्प ग्राम में सेलिब्रेट किया जा रहा हैं.
पिछले साल निकाय चुनाव की वजह से टले लखनऊ महोत्सव का वक्त आ गया है. शहर के लोग यूपी दिवस के साथ इस बार महोत्सव का भी लुत्फ उठाने को तैयार हैं.इस बार लखनऊ महोत्सव की तारीख बदली तो वैन्यू भी बदल गया है.
इस बार अवध के इस नामचीन फेस्टिवल को अवध शिल्प ग्राम में सेलिब्रेट किया जा रहा हैं.जो 24 जनवरी यानि आज से शुरू होगा और 2 फरवरी तक चलेगा. जिसे अवध के कामगारों को प्लेटफॉर्म देने के लिए ही आर्किटेक्ट किया गया है. वहीं यूपी दिवस तीन दिनों तक यानी 24 से 26 जनवरी तक चलेगा.
लखनऊ के इतिहास को करीब से जानने वाले योगेश प्रवीन कहते हैं कि आगे बढ़ता लखनऊ अपनी जड़ों को भूलता जा रहा हैं.ऐसे में इस बार का लखनऊ महोत्सव एक कोशिश है.लक्ष्मणपुरी से लेकर नए उभरते गगनचुम्बी लखनऊ तक के सफर पर एक नजर डालने की.
इस बार अवध के इस नामचीन फेस्टिवल को अवध शिल्प ग्राम में सेलिब्रेट किया जा रहा हैं.जो 24 जनवरी यानि आज से शुरू होगा और 2 फरवरी तक चलेगा. जिसे अवध के कामगारों को प्लेटफॉर्म देने के लिए ही आर्किटेक्ट किया गया है. वहीं यूपी दिवस तीन दिनों तक यानी 24 से 26 जनवरी तक चलेगा.
लखनऊ के इतिहास को करीब से जानने वाले योगेश प्रवीन कहते हैं कि आगे बढ़ता लखनऊ अपनी जड़ों को भूलता जा रहा हैं.ऐसे में इस बार का लखनऊ महोत्सव एक कोशिश है.लक्ष्मणपुरी से लेकर नए उभरते गगनचुम्बी लखनऊ तक के सफर पर एक नजर डालने की.
शिल्प ग्राम के काउंटर यूपी के वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं.जहां लोगों को यूपी की अलबेली छटा से एक ही जगह से रुबरु होने का मौका मिलेगा.जहां आप जमकर खरीददारी तो कर ही सकते हैं साथ ही महोबा के पान से लेकर लखनऊ के चचा की रसोई का भी स्वाद ले सकते हैं.
(साभार:- न्यूज़ 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com