भारतीय रेल के उन्नयन के लिए वैश्विक निवेशकों का स्वागत है : गोयल
दावोस, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय रेल का बड़े स्तर पर आधुनिकीकरण और तकनीकी उन्नयन करने के वादे के साथ केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वैश्विक निवेशकों को इस विकास गाथा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया।
गोयल ने पूरी रेल प्रणाली को वाई-फाई से जोड़ने और सीसीटीवी से लैस करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी बताया।
विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने आए गोयल ने कहा कि रेलवे में नवोन्मेष के लिए बहुत अवसर हैं। इसमें सिग्नल प्रणाली भी शामिल है और इसके लिए हम दुनिया की सबसे नवीनतम तकनीक लाए हैं।
मंच की बैठक से इतर पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में गोयल ने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में हमारी प्रणाली बहुत पुरानी है जिसके चलते सुरक्षा चिंताएं भी हैं। हम इनके व्यापक उन्नयन पर काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी रेल प्रणाली को वाई-फाई और सीसीटीवी की सुविधा के दायरे में लाने पर भी विचार कर रहे हैं ताकि भारतीय रेल सुरक्षा के मामले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैमानों पर खरी उतरे साथ ही लोगों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए।’’
गोयल ने कहा कि सरकार रेल पटरियों की सुरक्षा को तकनीक की मदद से तेजी से लागू करना चाहती है। सरकार ने पहले ही बुलेट रेल परियोजना शुरु की है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली परियोजना है और हम देशभर में बुलेट ट्रेन का जाल फैलाना चाहते हैं।’’
गोयल ने कहा कि हम रेलवे क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को भी निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
(साभार:- भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.como