मुंबई से लापता हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव और मलबा बरामद, कुल 7 लोग थे सवार
Mumbai: ONGC के 5 कर्मचारियों को ले जा रहा Helicopter Crash, 4 शव बरामद
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पवन हंस का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। तट रक्षक दल को अब तक 4 शव और हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है। हेलिकॉप्टर में दो पायलटों समेत ओएनजीसी के पांच कर्मचारी सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, VT PWA हेलिकॉप्टर ने शनिवार को सुबह 10:20 बजे जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर को सुबह 10:58 बजे ओएनजीसी के नॉर्थ फील्ड पर उतरना था, लेकिन 9:30 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेलिकॉप्टर से ऑयल रिग एयर ट्रैफिक कंट्रोल का आखिरी संपर्क सुबह 10:30 बजे हुआ था। इससे पहले सुबह 10:25 बजे, नियमों के मुताबिक पायलटों ने अपना रेडियो संपर्क जुहू एयर ट्रैफिक कंट्रोल से ऑयल रिग में जोड़ा था। इसके बाद दोनों पायलट 2 मिनट तक करीब 9 किलोमीटर के दायरे में ऑयल रिग एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क में रहे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से ऑयल रिग का संपर्क टूट गया।
रक्षा मंत्री को दी गई मामले की जानकारी इसके बाद इस संबंध में ओेएनजीसी ने भारतीय तट रक्षक को अलर्ट कर दिया था। हेलिकॉप्टर की तलाश में 2 आईएसवी और तट रक्षक दल की 3 यूनिट लगाई गईं थी। मामले को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भी बात की थी। धर्मेंद्र प्रधान ने रक्षा मंत्री सीतारमण से तट रक्षक दल और अन्य एजेंसियों के जरिए हेलिकॉप्टर की तलाश के लिए मदद मांगी थी।
(साभार:-वनइंडिया)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com