जातिवाद मिटाओ तभी समाज बनेगा- रघु ठाकुर
भिण्ड। भारत मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ग्वालियर एवं चंबल संभागीय चौथा संयुक्त महासम्मेलन मैं मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर जी ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि हमें पिछड़ों, दलितों, शोषितों और किसानों को एकत्रित कर समाज बनाना है इसके लिए जातिवाद को मिटाना होगा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ऐसा समाजवाद चाहते थे जो सबको बराबरी का दर्जा दे। वही डॉ राम मनोहर लोहिया जी इन वर्गों में भले ही नहीं जन्मे हो पर फिर भी वह इन वर्गों के लिए मर मिटे थे। बाबा साहब और लोहिया जी के संयुक्त कार्यक्रम पर बोलते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु के एक माह पहले बाबा साहब और लोहिया जी के बीच पिछडों और दलितों के लिए ऐसी भूमिका बन चुकी थी कि हम और आपने कभी सोचा भी नहीं होगा, बस इसका ऐलान होना बाकी था। उससे पहले ही बाबा साहब दुनिया के बीच से चल बसे थे। वह ऐलान था जात पात छोड़कर पिछडों और दलितों को एक साथ करना और नए समाज का निर्माण करना। श्री ठाकुर ने कहा कि 1953, 54 में जितनी भी पार्टियां थी उन सभी में पार्टी के उच्च नेता उच्च जातियों से होते थे जबकि एकमात्र नेता डॉक्टर लोहिया जी उच्च जाति के होने के बावजूद भी उन्होंने इसे छोड़ कर अपनी पार्टी का अध्यक्ष पिछड़ी जाति का बनाया था उन्होंने लोहिया जी की उस बात को भी कहा कि लोहिया कहा करते थे कि "पिछडे पावें सौ मैं साठ" इसलिए जब तक जात पात को तोड़कर एकजुट नहीं होगे तब तक समाज नहीं बनेगा, जाति को तोड़ने के लिए हमें अंतर्जातीय शादियां भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों को गलत कहने से पहले अपने आप में सुधार लाकर पिछड़े और दलितों को एक सूत्र में बधना है तभी समाज बनेगा। कार्यक्रम को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव ने भी संबोधित किया।
swatantrabharatnews.com