जमीन शासन दिला दे बस स्टेशन मैं बनवा दूंगा- विनय तिवरी
गोरखपुर।चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा है कि शासन गोला में भूमि उपलब्ध करा दे तो मैं यहां बस स्टेशन स्वयं बनवा दूंगा | इससे गोला तहसील में विकास की संभावनाओं के द्धार खुल जायेंगे।
यह बातें विधायक विनय तिवारी गोला तहसील के प्रांगण में आयोजित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कही| उन्होंने कहा कि गोला तहसील मुख्यालय है लेकिन यहां पर यातायात की गंभीर समस्या है। बस स्टेशन बन जाने से यहां तहसील मुख्यालय पर आने वाले फरियादियों के लिये आवागमन की सुविधा हो जाएगी तथा साथ ही साथ यह तहसील मुख्यालय बड़हलगंज नगर और गोरखपुर जनपद मुख्यालय से 24 घंटे जुड़ा रहेगा |
श्री तिवारी ने कहा कि गोला में बस स्टेशन बनवाने के लिए मैंने सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया है और इस संदर्भ में परिवहन मंत्री से मुझे आश्वासन भी मिल गया है। अगर प्रशासन गोला मे जमीन उपलब्ध करा दे तो यहां निश्चित रूप से बस स्टेशन बन जाएगा | विधायक विनय शंकर तिवारी के बयान को सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित उप जिला अधिकारी गोला गौरव कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि गोला में बस स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा|अगर सरकारी जमीन नहीं खाली है तो भूमि अधिग्रहण के माध्यम से गोला में बस स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी |
( साभार:- कपिलवस्तु & प्रियंका)
swatantrabharatnews.com