उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल में ठंड से 15 की मौत, आजमगढ़ रहा सबसे सर्द
> सर्दी से बचने के लिए जलाया गया अलाव
बलिया, गाजीपुर, मऊ में तीन-तीन, जौनपुर और भदोही में दो-दो तथा चंदौली और वाराणसी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
न्यूनतम चार और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के साथ आजमगढ़ का सबसे ठंडा रहा।
सुबह कोहरे के चलते कई स्थानों पर सड़क हादसे भी हुए। उधर, मुगलसराय आने वाली 19 ट्रेनें रद्द रहीं। 30 से अधिक ट्रेनें 24 घंटे तक विलंबित चल रही थीं।
उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल के 10 जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। शनिवार को लगभग सभी जिलों में 10 बजे तक खिली धूप निकलने से दिन में थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते गलन से लोग बेहाल हो उठे। ठंड से कुल 15 लोगों को जान गंवानी पड़ी। वाराणसी का अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आजमगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा।
धूप निकलने से शनिवार को वाराणसी, बलिया, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली और भदोही जनपद के लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम को गलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
(साभार:अमर उजाला)
स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com