भारतीय कंपनियों के विदेशी हाथों में जाने का अंदेशा जताया चिदंबरम ने
नयी दिल्ली 02 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने अाज राज्यसभा में कहा कि दिवाला एवं शोधन संहिता 2016 में सरकार के प्रस्तावित संशोधनों से भारतीय कंपनियों के विदेशी हाथों में जाने का अंदेशा पैदा हो गया है और यह संहिता अपने मूल उद्देश्य से भटक सकती है।
कांग्रेस सदस्य एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने राज्यसभा में दिवाला एवं शोधन (संशोधन) विधेयक 2017 पर चर्चा शुरू करते हुए कहा कि विधेयक का कांग्रेस समर्थन करती है लेकिन सरकार ने इसमें कुछ विसंगतियां छोड़ दी है जिसका अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में दिवाला एवं शोधन (संशोधन) विधेयक 2017 सदन में पेश किया।
(साभार:- वार्ता)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com