15 दिन के बेटे को मां ने 42 हजार में बेचा, एक मजबूरी ने उसे कर दिया मजबूर
मजदूरी करने वाले हरस्वरूप मौर्य ने कहा-बेचते नहीं तो क्या करते। हमारे पास कोई रास्ता नहीं था।
बरेली. पति के इलाज के खातिर एक महिला ने अपने 15 दिन के बेटे को 42 हजार रुपए में बेच दिया ।पड़ोसियों को जब बच्चा नहीं दिखा, तो दंपत्ति से उसके बारे में पूछा, तब ये सच्चाई सामने आई। मामला हाफिजगंज के गांव ढकिया का है। बेचते नहीं तो क्या करते...
- मजदूरी करने वाले हरस्वरूप मौर्य ने कहा- "बेचते नहीं तो क्या करते। हमारे पास कोई चारा नहीं था। इलाज नहीं हो सका, अब पैरों ने काम करना बंद कर दिया है। नौकरी करने के लायक नहीं बचा हूं।
'राशन कॉर्ड नहीं है हमारे पास'
- हरस्वरूप ने बताया, "उसके पास जमीन नहीं है। राशन कार्ड भी नहीं बना है। दो साल पहले गांव में जमीन के पट्टे हुए, उसने कोशिश की। पट्टा आवंटन की लिस्ट में उसका नाम नहीं आया। उसने बताया कि उसके पास राशन कॉर्ड भी नहीं है।
9 अक्टूबर को हुआ था हादसा
- 9 अक्टूबर को काम करते वक्त खटीमा में निर्माणाधीन मकान की दीवार का एक हिस्सा हरस्वरूप मौर्य के ऊपर गिर गया,जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया।
- इस घटना के बाद से कमर के नीचे का हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। पैसों की कमी की वजह से इलाज ठीक से नहीं हो सका। घर में अकेला कमाने वाले हरस्वरुप के बीमार होने से घरवालों के सामने पैसे की परेशानी आने लगी।
14 दिसंबर को बेटे का जन्म हुआ
- इस बीच 14 दिसम्बर को हरस्वरूप की पत्नी संजू ने तीसरे बेटे को जन्म दिया। इस बीच न कहीं से इस दंपत्ति को मदद की उम्मीद थी, न ही पति के हालत सुधरने की आस। मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को 42 हजार रुपए में में बेच दिया, ताकि बीमार पति हरस्वरूप का इलाज करा सके।
-महिला का कहना है कि बेटे को बेचने के अलावा कोई और रास्ता उसके पास नहीं था। हमारे पास पैसे आए, इसलिए हमने बेटे को बेच दिया। पति के इलाज के लिए पैसे नहीं थे।
- नवजात को बेचने की खबर लगते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
(साभार:- Dainik Bhasker)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com
प्लाट न. 106, विष्णु लोक कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ , उ. प्र.
Tel : + (91) - 8765531599
Mail : swatantrabharatnews@gmail.com
Business Hours : 9:30 - 5:30
स्वतंत्र भारत न्यूज़ प्रकाशन पिछले 5 वर्षो से स्वच्छ और गभीर पत्रकारिता में अग्रणी भूमिका निभा रहा है | इसकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई प्रसिद्ध सम्मान प्राप्त हुए है।