कुलभूषण पर पाक मीडिया ने कहा- हमारी हमदर्दी पर भी भारत में हंगामा
कुछ पाकिस्तानी अखबारों ने इस बारे में भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाया है तो कुछ अखबार पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में दी जा रही ‘रियायत’ से परेशान हैं
पाकिस्तान में मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की अपनी पत्नी और मां से मुलाकात पाकिस्तानी मीडिया में छाई है. पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी सरकार के इस फैसले को मानवता और सहानुभूति की अद्भुत मिसाल बताया है. साथ ही भारत में इसे लेकर हो रही प्रतिक्रिया पर पाकिस्तानी उर्दू मीडिया ने निराशा भी जताई है.
कुछ पाकिस्तानी अखबारों ने इस बारे में भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाया है तो कुछ अखबार पाकिस्तान की तरफ से इस मामले में दी जा रही ‘रियायत’ से परेशान हैं.
'पूरा किया वादा'
रोजनामा ‘दुनिया’ लिखता है कि कुलभूषण की उसके परिवार से मुलाकात कॉन्सुलर एक्सेस के संदर्भ में नहीं, बल्कि इंसानी हमदर्दी की बुनियादी पर कराई गई. अखबार लिखता है कि उम्मीद थी कि भारत का रुख भी इस बारे में सकारात्मक होगा, लेकिन भारत सरकार और भारतीय मीडिया भी इस मुलाकात को विवादित बना रहे हैं और मुलाकात के दौरान बीच में शीशा होने और कॉन्सुलर एक्सेस न दिए जाने पर शोर मचा रहे हैं.
अखबार कहता है कि कुलभूषण की सेहत को लेकर भारतीय मीडिया में चलने वाली अटकलों को दूर करने के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ‘भारतीय जासूस’ की 22 दिसंबर की मेडिकल रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक कुलभूषण की सेहत बिल्कुल ठीक है और उस पर कई हिंसा नहीं की गई है.
(साभार: फर्स्ट पोस्ट)
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com