योगी आदित्यनाथ पर से मुकदमे खत्म करने के फैसले पर जिग्नेश ने पढ़ी कविता, कहा- वाह क्या बात है!
सीएम आदित्यनाथ पर साल 2007 में गोरखपुर में “नफरत फैलाने वाला भाषण देने” का आरोप भी था लेकिन राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पर मुकदमा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।
गुजरात के दलित युवा नेता जिग्नेश मेवाणी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के खिलाफ दर्ज मुकदमे को प्रदेश सरकार द्वारा वापस लिए जाने पर तंज कसा है। योगी और सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वाह क्या बात है!! यह देखकर मुझे सम्पत सरलजी की ये सुन्दर रचना याद आ गई। उस खिलाड़ी को कौन आउट करे जिसके पिता स्वयं अंपायर हों!!!’ मेवाणी ने ये ट्वीट ऐसे समय में किया है जब यूपी सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के खिलाफ साल 1995 में दर्ज हुए एक मामले को वापस ले लिया। दरअसल साल 1995 में गोरखपुर जिले के पीपीगंज कस्बे में योगी आदित्य नाथ और अन्य लोगों ने निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी धरना दिया था।
इस मामले में योगी के अलावा राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह, समीर सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, विश्वकर्मा द्विवेदी, शीतल पांडेय, विभ्राट चंद कौशिक, उपेंद्र शुक्ला (वर्तमान में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष), शंभूशरण सिंह, भानुप्रताप सिंह, रमापति राम त्रिपाठी और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं मुकदमा वापस लेने की राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने जल्द ही इसकी औपचारिकता पूरी करने का निर्देश दिया है।
(साभार: जनसत्ता)
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com