दिल्ली: सरकारी आदेश के बाद घोड़ी पर बारात लेकर नहीं जा पाएंगे दूल्हे
घोड़ी वालों ने इस आदेश को बदलने की मांग की है
दिल्ली सरकार के नए आदेश के बाद इस साल शादियों में दूल्हे घोड़ी पर नहीं चढ़ सकेंगे. दरअसल दिल्ली के घोड़ो में ग्लेंडर्स नाम की बीमारी पाई गई है. ग्लेंडर्स एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी है जो इंसानों में भी फैल जाती है. इसीके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है. फिलहाल ये रोक तीन महीने के लिए है. मगर इस शादी के सीज़न में इस रोक से घोड़ी वालों का बिज़नेस काफी प्रभावित होगा. दिल्ली सरकार की विकास आयुक्त मनीषा सक्सेना ने इस आदेश की जानकारी दी.
घोड़ों की इस बीमारी में घोड़ों के शरीर पर जख्म हो जाते हैं और नाक से झाग निकलता है. ये बीमारी संक्रामक है और इसके बढ़ने पर घोड़ों को मार देना पड़ता है. दिल्ली में भी अभी सात घोड़ों को जहर का इंजेक्शन दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने भी अपने घोड़ों की जांच करवाई है, उसके सारे घोड़े सुरक्षित हैं. हालांकि इस आदेश के बाद घोड़ी वालों का कहना है कि उनके घोड़े सुरक्षित हैं और वो उनकी नियमित जांच करवाते हैं. सरकार को चाहिए कि शादी के सीज़न के चलते इस आदेश से छूट दे.
साभार: फर्स्ट पोस्ट
संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com