Ind vs SL T20: श्रीलंका की करारी हार, भारत ने 88 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इंदौर: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा द्वारा जड़े गए सबसे तेज़ टी20 शतक (संयुक्त रूप से) के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। श्रीलंका के सामने 261 रनों का लक्ष्य था। ये भारत के टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले भारत का सर्वाधिक टी20 स्कोर 244 रन था जो उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। अब वो इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।जवाब में श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद अचानक चहल और कुलदीप के ओवर में लड़खड़ा गई और उन्होंने 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए। चोटिल मैथ्यूज बल्लेबाजी करने नहीं आए और भारत को 88 रन से जीत मिली। अब भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। - भारतीय पारी, रोहित-राहुल का धमाल भारत के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी उतरी है। दोनों ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 108 रन बना लिए हैं। पहले चार ओवर में महज 26 रन जोड़ने के बाद रोहित ओर राहुल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 5.3 ओवर में टीम इंडिया को पचास रन के पार पहुंचाया। इसके बाद दोनों के बल्ले से चौकों-छक्कों की झड़ी लगनी शुरू हुई और नौवें ओवर में ही भारत को 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान रोहित ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों के बीच 52 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी हुई। फिर रोहित ने अगली 12 गेंदों पर अपना दूसरे पचास रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। ये टी20 इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा 43 गेंदों पर 118 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उनके बाद लोकेश राहुल ने अपनी धुआंधार पारी जारी रखी और 49 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। राहुल कीपर डिकवेला के एक शानदार कैच का शिकार बने। इसके बाद अंतिम ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर (0) और महेंद्र सिंह धोनी (28) भी आउट हो गए। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बनाए। - श्रीलंका की अच्छी शुरुआत लेकिन फिर स्पिनर्स के कहर में ढह गई पारी जवाब देने उतरी श्रीलंका को पहला झटका निरोशन डिकवेला (25) के रूप में लगा जिनको उनादकट ने आउट किया जिसके बाद उपुल थरंगा और थिसारा परेरा के बीच 39 गेंदों में शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी की। इसके बाद 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आखिरकार चहल ने अपनी ही गेंद पर कैच करते हुए थरंगा (47) को आउट किया। फिर 15वें ओवर में श्रीलंका को तब बड़ा झटका लगा जब ओवर की पहली दोनों गेंदों पर कुलदीप यादव ने श्रीलंका के दोनों परेरा, यानी कुसल परेरा (77) और तिसारा परेरा (0) को पंड्या के हाथों कैच करा दिया। कुलदीप हैट्रिक से तो चूक गए लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने गुणारत्ने को धोनी की शानदार स्टंपिंग की जरिए आउट किया। ये कहर यही नहीं थमा क्योंकि चहल ने भी कुलदीप की तरह 16वें ओवर में दो विकेट लगातार और कुल 3 विकेट ले डाले। उन्होंने 16वें ओवर की पहली दो गेंदों पर सिल्वा (1) को बोल्ड किया जबकि समाराविक्रमा (5) को धोनी के हाथों स्टंप कराया। जबकि ओवर की पांचवीं गेंद पर अकीला धनंजय को 5 रन पर मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया। वहीं, नौवें विकेट के रूप में पंड्या ने चमीरा (3) को बोल्ड कर दिया। मैथ्यूज चोटिल थे इसलिए बल्लेबाजी करने नहीं आए और श्रीलंका 17.2 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने अंतिम 8 विकेट महज 27 रन के अंदर गंवा दिए। भारत ने 88 रन से जीत दर्ज की। (साभार: टाइम्स नाउ डिजिटल & फोटो- जनसत्ता) संपादक: स्वतंत्र भारत न्यूज़ swatantrabharatnews.coomInd vs SL T20: श्रीलंका की करारी हार, भारत ने 88 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा किया