अरुणांचल प्रदेश में ब्रम्हपुत्र की सहयोगी नदी सियांग का पानी काला हो गया - पीने के पानी के संकट से अरुणाचल जूझ रहा है - जन-जीवन खतरे में.
कैसे यह पानी काला हुआ ?-
क्या यह चीन की कोई साजिश है या भूकंप का नतीजा ?-
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक रघु ठाकुर ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अरुणाचल प्रदेश में ब्रम्हपुत्र की सहयोगी नदी सियांग का पानी काला हो गया है।इसका पानी तिब्बत जो चीनी आधिपत्य में है से आ रहा है।पीने के पानी के संकट से अरुणाचल जूझ रहा है।
पूर्वी सियांग जिले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि ब्रह्मपुत्र नदी में काळा सीमेंट जैसा पदार्थ निकल रहा है तथा नदी में भरी मात्रा में मछलिओं कि मौते हुयी है जो गहरी चिंता का विषय है।
पानी का रंग काला होने का कारण तिब्बत में हाल ही में आया भूकम्प है या यह चीन की कोई साजिश है?-
ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रंग पहले नीला होता था। पानी का रंग अब कला हो चुका है, जिसकी सरकारिया जांच जारी है।
केंद्र सरकार का नजरिए साफ़ नहीं है ।
सरकार को तुरंत इस समस्या का हल करने और अरुणांचल के लोगों के लिए शुद्ध पेय जल कि व्यवस्था करनी चाहिए।
(फोटो साभार: One india)
swatanttrabharatnews.com