क्या गुजरात चुनाव के कल आने वाले परिणाम पर पूरे देश के साथ- साथ विश्व-बैंक की भी नज़र है?-
>* बहुमत किसी भी दाल को नहीं ______ स्वतंत्र भारत न्यूज़
- कल गुजरात और हिमांचल विधान सभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे - भा. ज. पा. और कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर।
- चुनाव आयोग ने पूरी की तयारी।
- सुरक्षा ब्यवस्था सख्त।
कल दिनांक 18 दिसम्बर 2017 को गुजरात विधान सभा के 182 और हिमांचल प्रदेश विधान सभा के 68 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित होंगे और इ व् एम् में कैद उम्मीदवारों के किस्मत का पिटारा खुलेगा। चुनाव आयोग गुजरात और हिमांचल प्रदेश के मतगड़ना की सारी तैयारियां पूरी कर चुकी है और सुरक्षा के भी सख्त इंतज़ाम भी किये हैं।
जिस प्रकार गुजरात विधानसभा को जितने के लिए भा.ज.पा. ने प्रधानमंत्री- मोदी से लेकर भा.ज.पा. शासित राज्यों के मुख्या मंत्री और यहां तक कि पूरे मंत्रिमंडल और मेयर तक गुजरात में लगा रखा था और मीडिया में जिस प्रकार भा.ज.पा. और कांग्रेस का युद्ध दिखाया जा रहा था, उससे लोग जहां एक तरफ यह पूछते नज़र आये कि, क्या गुजरात चुनाव के कल आने वाले परिणाम पर पूरे देश के साथ- साथ विश्व-बैंक की भी नज़र लगी है?-, वहीँ दूसरी तरफ यह भी कहते नजर आये कि, "देखो भा.ज.पा. की प्रतिष्ठा बचती है कि कांग्रेस की'।
swatantrabharatnews.com