डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश में छुट्टी रद्द किये मुख्य मंत्री योगी ने
> कैलेंडरों में छापा घोषित अवकाश त्रुटिवश _________ उ. प्र. सरकार
> छुट्टी रद्द करने कि जानकारी पहले समय से दी जानी चाहिए थी_____ अभिभावक
> डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर घोषित अवकाश को कल देर शाम रद्द होने पर सियासी पारा गरमाया____ SBN
लखनऊ: डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर घोषित अवकाश को कल देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री- योगी ने रद्द कर दिया है, जिस पर सियासी पारा गरमा गया है. आज प्रदेश में कार्यालय व् विद्द्यालय खुले रहने से अभिभावकों और कर्मचारिओं में एकदम से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग योगी सरकार को कोसते नज़र आये. लोगों का कहना था कि, योगी किस बात के मुख्य मंत्री हैं कि उन्हें सरकारी कैलेंडरों में घोषित छुटियों कि भी जानकारी नहीं रहती और बड़े आसानी से कह दिया कि, यह त्रुटिवश छाप गया था. यदि छुट्टी रद्द करनी ही थी तो पहले इसकी जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए थी.
उत्तर प्रदेश कि बहुजन समाज पार्टी कि मुखिया - मायावती ने डॉ.भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस- ०६ दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश कि घोषणा की थी.
swatantrabharatnews.com