ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे की हत्या की साजिश नाकाम, फिदायीन हमले का था प्लान; 2 अरेस्ट
लंदन. ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे को मारने की साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया। मामले में 2 आरोपियों 20 साल के नईमुर जकारिया रहमान और 21 साल के आकिब इमरान को अरेस्ट किया गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मे को मारने के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए 10, डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश पीएम का आवास) पर फिदायीन हमला किया जाना था। शोरगुल के दौरान थेरेसा पर हमला कर उन्हें मार दिया जाता। मे के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि बीते 12 महीने में ब्रिटेन में 9 साजिशों को नाकाम किया गया है।
लंबे वक्त से टारगेट पर हैं थेरेसा
- स्काई न्यूज के मुताबिक, थेरेसा मे लंबे वक्त से टेररिस्ट्स के निशाने पर हैं। इसके चलते 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर किलेनुमा गेट लगाए गए हैं और सिक्युरिटी में भी इजाफा किया गया है।
- 1970 के दशक में ब्रिटिश पीएम के लिए सुरक्षा मानदंडों को लाया गया था, लेकिन 1980 के दशक में आइरिश रिपब्लिकन ग्रुप्स की तरफ से मिल रही धमकियों के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई।
- 1991 में आइरिश रिपब्लिकन आर्मी ने 10, डाउनिंग स्ट्रीट पर मोर्टार से हमला किया था। बम आवास के पिछले हिस्से में गिरा। तब पीएम रहे जॉन मेजर घर में ही थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।
साभार: भाष्कर
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com