कलाकारों ने पहली बार फिल्म के लिए पैदल मार्च निकाल किया ट्रेलर लॉन्च: अनिल 'बेदाग'
Bharkhama Film Official Trailer | Bharkhama Movie Trailer 2024 | Sarvan Sagar | Anjali Raghav |भरखमा
मुंबई: जयपुर की सड़क पर गुरुवार को एक अनोखा नजारा नजर आया। पहली बार राजस्थानी फिल्म के प्रचार और राजस्थानी भाषा की आवाज बनकर सैकड़ों की संख्या में लोग जयपुर की प्रमुख सड़क गोपालपुरा रोड पर अनोखे अंदाज में नजर आए।