विशेष_Video: वायनाड भूस्खलन: पार्ट 2....
वायनाड भूस्खलन: पार्ट 2 (साभार - YouTube / पत्रकार रविश कुमार ऑफिसियल)
लखनऊ / नई दिल्ली (PIB): आज 'विशेष' में प्रस्तुत है, दिनांक 07 अगस्त को पत्रकार रविश कुमार ने "रविश कुमार ऑफिसियल" के YouTube चैनल पर "वायनाड भूस्खलन: पार्ट 2" शीर्षक से बिस्तार से प्रस्तुत अपनी 'प्रस्तुति' में बयाया कि, "वायनाड की त्रासदी भारत में हाल के कुछ सालों में हुई सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से है। भूस्खलन प्राकृतिक कारणों से हुआ है मगर क्या इसकी परिस्थितियां पहले से मौजूद थीं? क्या यह सच नहीं है कि चेतावनियों के बाद भी सरकारों ने इस इलाके में निर्माण कार्य जारी रखा? वायनाड के कुछ गांव अब इंसानों के रहने के लायक नहीं रह गए हैं। मृतकों और गुमशुदा लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और जो बच गए हैं उनके लिए जीवन को फिर से शुरू करने का संघर्ष सामने है।
रविश कुमार ने कहा है कि, "वायनाड की त्रासदी पर यह हमारी दूसरी रिपोर्ट है। पूरी देखिएगा।"
पूर्ण प्रस्तुति के लिए पत्रकार रविश कुमार ऑफिसियल के YouTube चैनल पर "वायनाड भूस्खलन: पार्ट 2" शीर्षक से पोस्ट वीडियो को क्लिक करके अवश्य देखें!
*****