Breaking News- लखनऊ - रेलवे की बड़ी दुर्घटना को गैंगमैनों ने बचाई
> यह ट्रेन पलटने की शाजिस थी ___ रेल प्रशासन
> रेल दुर्घटनाएं और इस प्रकार की घटनाओं का मुख्य कारण - रेल कर्मचारिओं की कमी तथा कमीशनखोरी और रेल को लूटने के लिए नई नई योजनाएं बनाना है. यदि यह रेल पलटने की साजिस थी, तो रेल तथा राज्य और केंद्र की इंटेलिजेंस और पुलिस क्या कर रही है, क्योंकि रेल की चाभी निकालना इतना आसान नहीं होता है. ___ महामंत्री-रेल सेवक संघ
03 दिसंबर 2017, पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज और बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के मध्य ड्यूटी पर तैनात दो गैंगमैनों - संजय और शिवशंकर ने रेल की पटरी की लगभग 80 चाभियाँ गायब देखीं और उसकी तुरंत सूचना बादशाह नगर स्टेशन को दी, जिससे गाडिओं (Trains) को रोककर पटरी को ठीक कराया गया और एक बड़ी दुर्घटना को इन गैंगमैनों ने बचा लिया.
जहाँ रेल प्रशासन इसे ट्रेन पलटने की शाजिस बता रहा है, वहीँ रेल सेवक संघ के महामंत्री- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने इसका मुख्य कारण रेल-कर्मचारिओं की कमी बताया और रेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि, रेल दुर्घटनाएं और इस प्रकार की घटनाओं का मुख्य कारण रेल को पटरी पर लाने के लिए उचित ब्यवस्था करने और रिक्त पदों पर कर्मचारिओं की भर्ती करने के स्थान पर केवल कमीशनखोरी और रेल को लूटने के लिए नई नई योजनाओं का बनाया जाना है.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि, यदि यह रेल पलटने कि साजिस थी तो रेल तथा राज्य और केंद्र की इंटेलिजेंस और पुलिस क्या कर रही है, क्योंकि रेल की चाभी निकालना इतना आसान नहीं होता है.
swatantrabharatnews.com