जोशीमठ का नाम पौराणिक 'ज्योतिर्मठ' किये जाने पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं प्रेषित की
बेंगलुरु (कर्णाटक): जोशीमठ का नाम पौराणिक ज्योतिर्मठ किए जाने के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सहमति प्रदान किए जाने पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' महाराज ने प्रसन्नता जाहिर की है।
उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती '१००८' महाराज ने कहा कि, "उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा अब जल्दी से अमल में आएगी, ऐसा उन्हें विश्वास है। उन्होंने इसके लिए सभी सनातन धर्मवलम्बियो को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं"।
*ज्योतिर्मठ में आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की भक्तों ने*
— 1008.Guru (@jyotirmathah) June 12, 2024
12 जून 2024
ज्योतिर्मठ नाम घोषित होते ही मूल ज्योतिर्मठ परिसर में भक्तों को मिठाइयां बांटी गई और स्थानीय भक्तों द्वारा आतिशबाजी की गई।
उपस्थित लोगों ने शंकराचार्य जी महाराज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और… pic.twitter.com/CYEDe0L1E7
*****