श्री नरेंद्र मोदी को भारत का 'प्रधानमंत्री नियुक्त' होने पर 'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा' के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने दी बधाई
प्रधानमंत्री - 'नरेन्द्र मोदी' से शपथ-ग्रहण करने के पश्चात #पहला कार्य -
"जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज जी के धर्मादेश का अनुपालन करते हुए
#गौमाता को #राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा दिलाने व भारत में #गौहत्या बंद करने का कानून बनाने का कार्य करें और साथ ही #धरती_माँ को #ग्लोबल_वार्मिंग से और #माँ_भारती को #आर्थिक_गुलामी से #आजादी दिलाने के मार्ग पर अपना कदम बढ़ाते हुए #बेरोजगारी और #भूखमरी को समाप्त कर #समतामूलक_समाज_निर्माण करने की मांग"
-:सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष - समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा:-
लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने श्री नरेंद्र मोदी को भारत का 'प्रधानमंत्री' नियुक्त होने पर उनके ऑफिशियल ट्विटर - X पर ट्वीट कर बधाई दी।
उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी के ऑफिशल ट्वीटर X पर भेजे अपने 'बधाई सन्देश' में तीन फोटो संलग्न करते हुए मांग की है कि, "नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत का समर्थन हासिल करने और राष्ट्रपति द्वारा भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा आपको 'बधाई' देता है"।
तथा
"इस बधाई के साथ ही इस शुभ अवसर पर आपसे आग्रह करता है कि, ०९ जून २०२४ को शपथ-ग्रहण करने के पश्चात पहला कार्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज जी के धर्मादेश का अनुपालन करते हुए #गौमाता को #राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा दिलाने व भारत में #गौहत्या बंद करने का कानून बनाने का कार्य करें और साथ ही #धरती_माँ को #ग्लोबल_वार्मिंग से और #माँ_भारती को #आर्थिक_गुलामी से #आजादी दिलाने के मार्ग पर अपना कदम बढ़ाते हुए #बेरोजगारी और #भूखमरी को समाप्त कर #समतामूलक_समाज_निर्माण करने का मार्ग प्रशस्त करें"।
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संस्थापक & राष्ट्रीय अध्यक्ष
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
लखनऊ।
@narendramodi
1.
नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत का समर्थन हासिल करने और राष्ट्रपति द्वारा भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा आपको #बधाई देता है।
इस बधाई के साथ ही इस शुभ अवसर पर आपसे आग्रह करता है कि, ०९ जून २०२४ को शपथ-ग्रहण करने के पश्चात
....2 pic.twitter.com/cnSqFJXOrU
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@Samatamoolak) June 7, 2024
*****