सरकार बढे बिजली दरों को वापस ले अन्यथा लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी राजधानी - लखनऊ के प्रत्येक चौराहे पर भ्रष्टाचारिओं और लुटेरों के पुतले फुकेगी.
लखनऊ 01 दिसंबर 2017, आज बिजली दरों में बढोत्तरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उ0प्र0 सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गयी भारी बढोत्तरी को जनता के साथ धुर्तई बताते हुए कहा कि, योगी सरकार और मोदी सरकार दोनों अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिओं को केवल लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं तथा लोकलुभावन वादे और लोगों को भविष्य के सब्जबाग को दिखाकर प्रचार के माध्यम से जनता को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है. सरकार को खूब अच्छी तरह से पता था कि बिजली का दाम बढ़ाना है परन्तु उत्तर प्रदेश के चुनाव और विशेषकर मतदान तक वह चुप रही और मतदान होते ही वह चुनाव के परिणाम का भी इंतज़ार नहीं कर सकी तथा चुनाव आयोग से अनुमति लेकर बिजली के दाम में बेइंतहा बढ़ोत्तरी करके गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के साथ - साथ किसानों की टूटी हुई कमर को और तोड़ दिया, वहीँ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने इसे जनता के साथ विष्वासघात बताते हुये कहा है कि पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही प्रदेष की जनता की कमर तोडने का काम किया है।
अब यू0पी0 में बिजली दरों में 12 प्रतिषत की बृद्धि हुई है। शहरी तथा ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में बिजली की दरों में काफी बृद्धि की गयी है जिससे दोनो अंचलों के उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त चार्ज देने को मजबूर होना पडेगा। उ0प्र0 के शहरी क्षेत्रों में 150 युनिट से लगाकर 1000 युनिट तक 4.90 रूपये से लेकर 8.30 रूपये तक विभिन्न विभिन्न दरों में विभिन्न युनिट के हिसाब से बिल का भुगतान करना पडेगा। वहीं ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 300 रूपये देना होगा जो अभी तक 180 रूपये था। सरकार के ऐसे फैसले से शहरी तथा ग्रामीण दोनो अंचलों की जनता को अतिरिक्त भार झेलने को मजबूर होना पडेगा।
जहां श्री दुबे ने कहा कि बिजली बढोत्तरी के इस फैसले के प्रति कड़ा रूख अपनाते हुये कहा कि उत्तर प्रदेष में सत्ता में आते ही जनता को 24 घण्टे बिजली देने का वादा करने वाली योगी सरकार प्रदेष की जनता को एक बार फिर मायूस करने का काम किया है। सरकार के इस फैसले का राष्ट्रीय लोकदल पुरजोर विरोध करता है और जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठायेगा और यदि जल्द ही विद्युत नियामक आयोग द्वारा बढ़ायी गई दरों को वापस न लिया गया तो राष्ट्रीय लोकदल बडा आन्दोलन करने को बाध्य होगा, वहीँ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों और गैर राजनैतिक संगठनों का आह्वाहन किया कि, बढ़ी हुयी बिजली दरों को वापस कराने तथा ट्रेक्टर को कमर्शियल व्हेकिल की श्रेणी से हटाने व् खादी भण्डार द्वारा तैयार रेडीमेड कपड़ों, दवाओं.आदि से वैट ख़त्म करने आदि मांगो को लेकर एकजुट हों.
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज एक आपात बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर सरकार यदि बिजली कि बढ़ी दरों को वापस नहीं लेती है तो लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी प्रदेश की राजधानी - लखनऊ के प्रत्येक चौराहे पर भ्रष्टाचारिओं और लुटेरों के पुतले फुकेगी.
swatantrabharatnews.com