Live_Video: सातवें चरण और अंतिम चरण के कल (01जून) होने वाले मतदान के लिए समता मूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने मतदाताओं से की खास अपील
समता मूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने मतदाताओं से की खास अपील (साभार - जे जे न्यूज़).
#गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा दिलाने और गौ_हत्या तथा #आर्थिक_आतंकवाद एवं औपनिवेशीकरण (Colonisation) / साम्राजयवाद के बिरुद्ध संघर्ष का संकल्प / शपथ-पत्र देने वाले प्रत्यासी / पार्टी को वोट देने की अपील!
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): सातवें चरण और अंतिम चरण के कल (01 जून) होने वाले मतदान के लिए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने 'मतदाताओं' से गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा दिलाने और गौ_हत्या तथा #आर्थिक_आतंकवाद एवं औपनिवेशीकरण (Colonisation) / साम्राजयवाद के बिरुद्ध संघर्ष का संकल्प / शपथ-पत्र देने वाले प्रत्यासी / पार्टी को वोट देने की अपील की।
30 मई को एक स्थानीय न्यूज़ चैनेल को दिए साक्षात्कार में सातवें चरण और अंतिम चरण के 01 जून को होने वाले मतदान के लिए समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबसे पहले बताया कि, मेरा नाम सच्चिदानन्द श्रीवास्तव है। पेशे से मैं इंजीनियर था। चीनी-मिल, जल निगम वगैरह होते हुए 1980 में मैं रेलवे में आया और रेलवे में विशेषकर इसलिए आया कि रेलवे में डिपार्टमेंटल वर्किंग थी|
उन्होंने बताया कि, गलत के विरुद्ध आवाज उठाने की आदत थी, गलत के खिलाफ लड़ने की आदत थी, ईमानदारी से काम करने की आदत थी, उसके कारण लगभग 34 बार स्थानान्तरित होना पड़ा| रेलवे में रेल सेवक संघ हमने स्थापित किया, और रेलवे के भ्रष्ट अधिकारियों की फोटो प्रदर्शनी लगाई और अब जब राजनीति में हम आए तो हमारा एक ही उद्देश्य था - "आर्थिक आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध का ऐलान" और ये जो देश को बांटने वाले, गौ माता की हत्या करने वाले, इंसानियत की हत्या करने वाले ये जो आर्थिक आतंकवाद हैं, चापलूस हैं, बेईमान हैं, मक्कार हैं, निर्लज्ज हैं, इनको सत्ता से हटकर अच्छे विचार के लोगों को लाना और उपनिवेशवाद, जो साम्राज्यवाद हैं, जिसके विरुद्ध प्रथम युद्ध हुए, फिर द्वितीय विश्व युद्ध हुआ और तीसरा विश्व युद्ध का ट्रेलर आप पिछले 1 साल से देख रहे हैं जो रूस लड़ रहा है और यह बहुत जल्दी होने वाला है और यह होता क्या है, ये जो आर्थिक आतंकवादी अपने वर्चस्व के लिए लड़ाई लड़ते हैं, उसमें आम जनता पिसती है और यह हमारे परिचय रहा और आज आर्थिक आतंकवाद के विरुद्ध 01जून को अभी अंतिम चरण का मतदान है और इस अंतिम चरण का मतदान है और इस अंतिम चरण के मतदान पर मैं भारत के सम्मानित मतदाताओं से, माताओं, बहनों, भाईयों, साथियों और प्रत्येक नागरिक से, जो मतदाता है और जो नहीं हैं उन सबसे एक बात कहना चाहूंगा आज इनके पास मुद्दा क्या है, आज जो नेता आपके बीच में हैं, वो हैं कौन?-
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा, हमारा कहना है कि यह सारे के सारे आर्थिक आतंकवाद को संरक्षण देने वाले लोग हैं और जहां तक जो सबसे आगे-आगे जो गारंटी दे रहा है, 'मोदी', वह कौन है, वह क्या है?- तो आपको बताएं कि अभी एक चैनल है मीडिया पर मैं देख रहा था तो उसने मोदी को विश्व के 10 क्रिमिनल्स में सबसे बड़ा क्रिमिनल उनको प्रदर्शित करके कहा है कि यह टॉप टेन क्रिमिनल्स में है और अगर मोदी टॉप 10 क्रिमिनल्स में है तो फिर वो क्या कर रहे हैं, क्यों नहीं उसको डिलीट कराया गूगल से, दूसरी बात कि, आप यह समझ लो कि अगर सभी पार्टियों ने जैसा कि यहां सामने मैं बताना चाहूंगा जो चुनावी चंदा सुप्रीम कोर्ट के कारण पार्टियों को खोलना पड़ा अपना राज और उस पार्टी ने, जो सबसे अधिक चंदा लेने वाली पार्टी है- भारतीय जनता पार्टी- उसने चंदा लिया है - रुपये 69,87,40,08,000/= Only
69अरब, 87करोड़, 40 लाख, 8000 रुपये का| अब यह जो चंदा मिला, यह किस बात की गारंटी है?- मोदी ने क्या गारंटी दी इन चंदा देने वालों को, यह करोड़ों-करोड़ों रुपए कंपनियों ने इनको चंदा दे दिया| और तो और जो हमारी माता है - गाय_माता और यदि एक व्यक्ति उसे पाल ले तो 10 किलो राशन के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ेगा! उस गाय के दूध से, दही से, मक्खन से सारा परिवार पल जाएगा, और अगर आप द्वापर में चले जाएं तो भगवान श्री कृष्ण सभी ग्वालो को लेकर चले जाते थे गाय चराने और इस गाय के दूध से सारी परवरिश होती थी! तो ईश्वर ने हम लोगों को गाय जो दी, उसके हर चीज का उपयोग हमारे मानव जीवन में है| गाय के दूध से जहां हमारे बच्चे से लेकर पूरा परिवार पलता है, वहीं गाय का गोबर और गोमूत्र यह दवा के काम आती है |
समता मूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने मतदाताओं से इस खास अपील में और भी बहुत से तथ्यों को उजागर करते हुए अंत में कहा कि मैं 'मतदाताओं' से एक ही आग्रह करना चाहूंगा कि, गौ माता रहेगी जल जंगल और जमीन रहेगा आर्थिक आतंकवादियों से छुटकारा मिल जाएगा मां भारती आर्थिक गुलामी से आजादी पा जायेंगी तो हमारा जनजीवन बचेगा और इसलिए आप सभी सोच समझकर इस अंतिम बेला में वोट देने जाइए और वोट दीजिए जिन्होंने संकल्प लिया है-, शपथ पत्र दिया है-|
और क्या-क्या कहा, जानने के लिये निचे दिए लिंक पर क्लिक करें ____
https://youtu.be/WAPaUV9-NOE?
*****
(वीडियो साभार - जे. जे. न्यूज़)
swatantrabharatnews.com
swatantrabharatnews.com