तिरूवनंतपुरम, ओक्खी चक्रवात ओर अधिक तेज - जबरदस्त चक्रवाती तूफान में बदला - तमिलनाडु और केरल के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश जारी
चक्रवाती तूफान ओक्खी और तेज, तमिलनाडु और केरल में कई लोग लापता
> नौसेना ने आठ मछुआरों को इसमें पडने से बचा लिया.
> लापता 30 अन्य मछुआरों की गहन तलाश और तेज कर दी गयी.
तिरूवनंतपुरम, एक दिसंबर, आज भाषा से प्राप्त समाचार के अनुसार ओक्खी चक्रवात ओर अधिक तेज होकर जबरदस्त चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह आज अरब सागर की तरफ चला गया है । दूसरी तरफ नौसेना ने आठ मछुआरों को इसमें पडने से बचा लिया है और लापता 30 अन्य मछुआरों की गहन तलाश और तेज कर दी गयी है.
तमिलनाडु और केरल के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश जारी है। इस बारिश के कारण कल तमिलनाडु और केरल में चार चार लोगों की मौत हो गयी रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि केरल के 13 नावों पर सवार 38 लोग जबिक तमिलनाडु में एक नाव पर सवार चार लोग लापता हैं । नौसेना के विमान ने इनमें से आठ लोगों को बचा लिया है.
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने ओक्खी चक्रवात के शिकार और इस चक्रवात से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त करते हुए सरकार के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा कि पहले से सावधानी राखी गयी होती तो मछुआरों कि रक्षा कि जा सकती थी. रघु ठाकुर ने नौसेना के जवानों को मछुआरों को बचाने पर बधाई देते हुए कहा कि काश सरकार भी सैनिकों कि तरह सजग रहती.
(साभार: मल्टी मीडिया & भाषा)
सम्पादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com