प्राथमिक विद्यालय मऊ खुर्द में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन: बृजेश श्रीवास्तव
स्कूल चलो अभियान रैली भी निकाली गई
जालौन: ग्राम मऊ खुर्द में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंर्तगत रैली निकालकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया कि 1 अप्रैल 2024 को 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की गई।
इस अवसर पर विकासखंड के समस्त एआरपी मौजूद रहे। तत्पश्चात विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात एआरपी टीम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा की गई। उसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
उसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह, सहायक अध्यापिका आर्द्रा श्रीवास्तव व शिक्षामित्र विवेक कुमार मिश्रा द्वारा मौजूद एआरपी टीम के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार वितरण कराकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रथम पुरस्कार माधुरी चौहान, प्रकाश, सिद्धार्थ, चित्रा, आर्यन, द्वितीय पुरस्कार दिव्यांशु, खुशी, अमन, केशवेंद्र, बीनू, तृतीय पुरस्कार छाया, साक्षी, साधना, अभी, आर्यन और कान्हा को दिया गया।
उसके पश्चात एआरपी टीम द्वारा पहले से ही विद्यालय के निपुण होने पर विद्यालय स्टाफ की सराहना की गई तथा पठन पाठन और विद्यालय परिवेश को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु सुझाव दिए गए।
उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। एआरपी टीम में अमित गुप्ता, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल, वेद प्रकाश, शिक्षक सुरेश चंद्रा, सरोज चौधरी, दिनेश, अभिभावकों में सुम्मी देवी, रीता देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
*****