नेपाल: नेशनल और स्टेट असेंबली के लिए ऐतिहासिक मतदान शुरू ....
दो चरणों में होने वाला यह चुनाव दशक लंबे गृह युद्ध के बाद आम सहमति से तैयार किए गए संविधान के तहत कराए जा रहे हैं।
संघर्ष का लंबा दौर देख चुके नेपाल के लोगों के लिए रविवार की सुबह नई उम्मीदों वाला रहा. दशकों की अशांति और लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच नेपाल में रविवार को मतदान शुरू हुआ।
यहां के लाखों मतदाता नेशनल और स्टेट असेंबली में अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं. दो चरणों में होने वाला यह चुनाव दशक लंबे गृह युद्ध के बाद आम सहमति से तैयार किए गए संविधान के तहत कराए जा रहे हैं. वर्ष 2006 में दस साल से चला आ रहा माओवादी चरमपंथ खत्म हुआ था और नेपाल में राजशाही की जगह लोकतंत्र ने ले ली थी।
साभार: (भाषा और ANI)
सम्पादक - स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com