Breaking News- उ. प्र. में नगर निकाय के चुनाव को रद्द करायें - पुनः चुनाव करायें, वोटर लिस्ट ठीक कराएं और खराब मशीनों को बदलें...... - रघु ठाकुर
-
ईवीएम और वोटर लिस्ट की गड़बड़ी से निकाय चुनाव में बना संदेह का वातावरण - रघु ठाकुर
-
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने मतपत्रों में कथित गड़बड़ी के बिरोध स्वरुप चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर अपना मतदान नहीं किया.
- सरकार स्वतः रद्द कराये- उ. प्र. में सारे नगर निकाय चुनाव - रघु ठाकुर
-
उ. प्र. में नगर निकाय के चुनाव को रद्द करायें - पुनः चुनाव करायें, वोटर लिस्ट ठीक कराएं और खराब मशीनों को बदलें - रघु ठाकुर
*** - जहां लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने मतपत्रों में कथित गड़बड़ी और प्रदेश सचिव - सतीश चंद्रा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने के बिरोध स्वरुप चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर अपना मतदान नहीं किया. वहीँ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक साथी रघु ठाकुर ने प्रेस के साथ हो रही बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में जो नगर निकाय के चुनाव हो रहे है उन चुनावों को लेकर पूरे प्रदेश में एक संदेह का वातावरण बन गया है। पिछले दिनों कानपुर में जो घटना घटी, मेरठ में जो घटना घटी, ईवीएम से जो केवल भारतीय जनता पार्टी के वोट गिरे, इसने सारे के सारे चुनाव को संदिग्ध बना दिया है और इन चुनाव के होने के बाद भी इन पर आम आदमी का विश्वास नहीं बनेगा , इसलिए सरकार को चाहिए कि स्वतः सारे चुनाव को रद्द कराकर पुनः चुनाव करायें और खराब मशीनों को बदलें। सम्पादक स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com