'गौभक्त और राष्ट्रभक्त' वर्तमान चुनाव में प्रत्यासी बनने स्वयं आगे नहीं आये तो 'न धर्म बचेगा और न देश': समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा
'चुनावी बांड' से आज तक की हुयी सबसे बड़ी और ऐतिहासिक लूट को छिपाने के लिए तथा उसकी तरफ से आम जनता / मतदाताओं का ध्यान हटाने के लिए CM-केजरीवाल की गिरफ़्तारी हुयी है तथा आने वाले दिनों में और भी कई बड़ी घटनाएं देखने को मिल सकती है": सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, "माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित असंवैधानिक इलेक्टोरल बांड से हुयी आर्थिक-लूट के खुलासे ने आर्थिक-आतंकवादियों के उन सभी पांच खिलाड़ियों - "भ्रष्ट नेता + भ्रष्ट नौकरशाह + भ्रष्ट NGO + भ्रष्ट ब्यापारी + क्रिमिनल्स के गठजोड़" को उजागर कर दिया है तथा स्पष्ट कर दिया है कि, देश में भ्रष्टाचार नहीं, आर्थिक आतंकवाद है, जिसमें सत्ताधारी पार्टियां और बिपक्षी पार्टियां, दोनों शामिल हैं, जो 'माँ भारती' को आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ती जा रही है"!
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि, "हमारा मानना है कि, चुनावी बांड से आज तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक लूट को छिपाने के लिए तथा उसकी तरफ से आम जनता / मतदाताओं का ध्यान हटाने के लिए CM-केजरीवाल की गिरफ़्तारी हुयी है तथा आने वाले दिनों में और भी कई बड़ी घटनाएं देखने को मिल सकती है"।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि, "गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने, गौहत्या बंद, पूर्ण नशाबंदी, टैक्स-फ्री देश बनाने और धरती माँ को ग्लोबल वार्मिंग / विनाशकारी विकाश से बचाने और माँ भारती को आर्थिक गुलामी से आजादी दिलाने के लिएऔर आर्थिक आतंकवादियों को देश से उखाड़ने फेंकने के लिए यदि गौभक्त और राष्ट्रभक्त वर्तमान चुनाव में समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के मंच से प्रत्यासी बनने को स्वयं आगे नहीं आये तो "न धर्म बचेगा और न देश"!
*****