Breaking News At 09:00 P.M. - प्रसिद्द समाजवादी नेता राजनारायण का जन्म शताब्दी समारोह
नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तथा आजमगढ़ में प्रसिद्द समाजवादी नेता राजनारायण का जन्म शताब्दी समारोह विशेष रूप से मनाया...
समता और समाजवाद के मुद्दे पर संघर्ष कि आवस्यकता_________ रघु ठाकुर
प्रसिद्ध समाजवादी राजनारायण को उस समय की तानाशाह नेता इंदिरा गांधी को हराने वाले नेता के रूप में याद किया..
आज २३ नवम्बर २०१७ को देश में नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तथा आजमगढ़ में प्रसिद्द समाजवादी नेता राजनारायण का जन्म शताब्दी समारोह विशेष रूप से मनाया गया जहां नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्द्योग मंत्री ने प्रसिद्ध समाजवादी राजनारायण को उस समय की तानाशाह नेता इंदिरा गांधी को हराने वाले नेता के रूप में याद किया तथा कहा कि, आपातकाल देश के इतिहास में काला पन्ना था और श्री राजनारायण ने श्रीमती गांधी को हराकर देश में लोकतंत्र बहाल किया था। यह लोकतंत्र हमेशा बरकरार रहे ,इसके लिए गुजरात चुनाव में कांग्रेस का हारना जरूरी है।
वहीँ आजमगढ़ के नेहरू हाल में स्थानीय समिति द्वारा आयोजित "प्रसिद्द समाजवादी नेता राजनारायण का जन्म शताब्दी समारोह" में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए महान समाजवादी चिंतक एवं विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने समता और समाजवाद के मुद्दे पर संघर्ष कि आवस्यकता पर बल दिया। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रसिद्द समाजवादी नेता - राजनारायण जी डाक्टर राम मनोहर लोहिया के सच्चे अनुयाई थे तथा उन्होंने सप्तक्रांति के मुद्दे पर आंदोलन चलाया था तथा वे लोकतंत्र, समता, और समाजवाद के प्रति प्रतिबद्ध थे।
इस समारोह में स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश के तमाम समाजवादी नेताओं और पत्रकारों ने शिरकत की और अपने विचार रखे। समारोह की अध्यक्षता
प्रदेश के पूर्व मंत्री - सत्यदेव त्रिपाठी ने की।
(साभार: यूनीवार्ता)
सम्पादक स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com