मध्य प्रदेश, ब्यापम घोटाले में सी बी आई ने पूर्व चिकित्सा शिक्षा निदेशक - एस. सी.तिवारी सहित ५२९ लोगों के बिरुद्ध आरोप पात्र दायर किये
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सी बी आई
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने भोपाल स्थित विशेष अदालत में आज एक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें राज्य सरकार के तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा निदेशक एस सी तिवारी, व्यापमं के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन सीनियर सिस्टम्स एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्र, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम्स एनालिस्ट अजय कुमार सेन तथा तत्कालीन प्रोग्रामर सी के मिश्रा के नाम शामिल हैं।
सीबीआई के आरोप-पत्र में निजी चिरायु मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष अजय गोयनका, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष एस एन विजयवर्गीय, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश सिंह भदौरिया और एल एन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष जे एन चौकसे के नाम भी शामिल किये गये हैं।
आज २३ नवम्बर २०१७ को वार्ता से प्राप्त समाचार के अनुसार मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी 2012) में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में चार पूर्व अधिकारियों समेत 529 व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किये हैं।
साभार: यूनीवार्ता
सम्पादक स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com