आज 15 मार्च 2024 को श्री ज्ञानेश कुमार एवं डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने भारत के चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
नई दिल्ली (PIB): भारत के चुनाव आयोग के संयुक्त निदेशक (मीडिया) अनुज चांडक द्वारा जारी विज्ञप्ति में तथा एक्स पर पोस्ट में बताया गया कि, आज 15 मार्च 2024 को श्री ज्ञानेश कुमार एवं डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने भारत के चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने निर्वाचन सदन में नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों के लिए आगामी बारह सप्ताह अति व्यस्त और चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। श्री राजीव कुमार ने इस ऐतिहासिक घड़ी में भारत निर्वाचन आयोग में दोनों चुनाव आयुक्तों के शामिल होने के महत्व पर जोर दिया। यह ऐसा समय है, जब टीम ईसीआई दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 2024 के आम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में एक अधिसूचना 14 मार्च, 2024 को राजपत्र में प्रकाशित की गई थी। केरल काडर के श्री ज्ञानेश कुमार और उत्तराखंड काडर के डॉ. सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी हैं।
Shri Gyanesh Kumar and Shri Sukhbir Singh Sandhu assume
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 15, 2024
charge as Election Commissioners
Details : https://t.co/OYa42PIqzs pic.twitter.com/Y0pwPoQ0mX
CEC emphasized the significance of their joining at the historic point when ECI is all set to conduct #General Election2024 in the world's largest democracy.
Team ECI is set for action-packed weeks ahead ! pic.twitter.com/dpwMygUu8I
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 15, 2024
*****