मुगाबे ने दिया इस्तीफा, इमर्सन मनांगाग्वा होंगे जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने मुगाबे से स्वेच्छा से सत्ता छोड़ने की अपील की थी और आर्मी के इसी दबाव के चलते मुगाबे को इस्तीफा देना पड़ा।
- आर्मी ने पिछले हफ्ते 93 वर्षीय मुगाबे, उनकी पत्नी ग्रेसी को उनके आलीशान 25 बेडरूम वाले 44 एकड़ में बने आलीशान महल ब्ल्यू हाउस में नजरबंद कर लिया था।
- मुगाबे के इस्तीफा देने के बाद से उनके ख़िलाफ़ शुरू की गई महाभियोग की कार्यवाही को अब स्थगित कर दिया गया है। मुगाबे के इस फैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है।
- जानू-पीएफ पार्टी के प्रमुख लोवमोर मतुके ने कहा कि मनांगाग्वा अगले 48 घंटे में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और अगले चुनाव तक मुगाबे के बचे हुए कार्यकाल को पूरा करेंगे। देश में अगला आम चुनाव सितंबर 2018 में होने की संभावना है।
- वहीं, पूर्व वित्त मंत्री टेंडाई बिटी ने कहा है कि विपक्षी नेता मोर्गन त्स्वांगराय को शामिल किया जाए तो वे राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए काम करने को तैयार हैं।
सेना के पीछे चीन का हाथ!
- डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिम्बाब्वे में सेना की कार्रवाई के पीछे चीन का हाथ है।
(साभार: भास्कर न्यूज़)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatanttrabharatnews.com