हिंदू राष्ट्र का प्रारूप क्या है: ज्योतिर्मठशंकराचार्य
लखनऊ: ०६ मार्च २०२४ को "गौमाता राष्ट्रमाता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी अहिंसक आंदोलन" के क्रम में पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने "हिंदू राष्ट्र का प्रारूप क्या है" शीर्षक से अपने ऑफिसियल ट्विटर एक्सस पर एक वीडियो ट्वीट किया जिसे आप निचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
२९ फरवरी २०२४ और ०१ मार्च २०२४ को गोमाता राष्ट्रमाता अभियान के अंतर्गत पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज "राष्ट्रव्यापी अहिंसक आंदोलन का ऐलान और उसके अंतर्गत दिनांक १० मार्च २०२४ को प्रातः १० बजे से मात्र १० मिनट के लिए प्रतीकात्मक रूप से भारत बंद का ऐलान कर चुके हैं व अपने ऑफिसियल ट्विटर एक्स पर पोस्टर्स भी जारी कर चुके हैं"।
लिंक वीडियो "हिंदू राष्ट्र का प्रारूप क्या है":
हिंदू राष्ट्र का प्रारूप क्या है?#ShankaracharyaSpeaks #JyotirmathShankaracharya #ज्योतिर्मठशंकराचार्य pic.twitter.com/ck6lfoJ4qP
— 1008.Guru (@jyotirmathah) March 6, 2024
लिंक पोस्टर्स ("राष्ट्रव्यापी अहिंसक आंदोलन का ऐलान और उसके अंतर्गत दिनांक १० मार्च २०२४ को प्रातः १० बजे से मात्र १० मिनट के लिए प्रतीकात्मक रूप से भारत बंद का ऐलान कर चुके हैं व अपने ऑफिसियल ट्विटर एक्स पर जारी पोस्टर्स"):
#गौमाता_राष्ट्रमाता pic.twitter.com/4I98qilEUk
— 1008.Guru (@jyotirmathah) March 1, 2024
#गौमाता_राष्ट्रमाता pic.twitter.com/Fu7wimGmf0
— 1008.Guru (@jyotirmathah) February 29, 2024
*****