रेल का हो रहा विकाश - ट्रेन के एसी कोच में ऐसी बदबू आई कि एक हाईकोर्ट जज को रास्ते में ही उतरना पड़ा
ओडिसा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कोणार्क एक्सप्रेस से विशाखापत्तनम के यात्रा पर थे लेकिन कोच में मरे हुए चूहे की बदबू और रेल की ख़राब सफाई ब्यवस्था के कारण वे बेरहामपुर रेलवे स्टेशन पर उतारकर अपनी आगे की यात्रा रद्द कर दी और स्टेशन पर उपलब्ध रजिस्टर में शिकायत भी दर्ज़ की.
अब देखिये क़ि रेल इसे कितने गंभीरता से लेती है ?-
ज्ञातब्य हो क़ि, रेलवे के नेता बराबर लगभग 20 लाख रेल कर्मचारिओं की कमी को दूर करने क़ि मांग करते चले आ रहे हैं.
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com