
काशी पधारे जगद्गुरु शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती - करेंगे मूल विश्वनाथ मन्दिर की परिक्रमा
वाराणसी: सजंय पाण्डेय, मीडिया प्रभारी ने बताया कि, परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती '१००८'' के आज काशी पधारने पर काशीवासियों, सन्तों व भक्तों ने अन्त्यंत हर्ष के साथ जयोद्घोष करते हुए भव्य स्वागत-वन्दन किया।