पहली बार देश 'गुलामी' की मानसिकता से बाहर आया है अथवा 'अंग्रेजों' को भारत में आजादी के अमृतकाल में निवेश कराकर पुनः आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ना 'गुलामी' की मानसिकता है?-
क्या आर्थिक गुलामी की जंजीरों में माँ भारती को जकड़ देना और अंग्रेजों को भारत में निवेश के माध्यम से आजादी के अमृतकाल में निवेश कराना "गुलामी की मानसिकता नहीं"?-
-:इं. सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादक & संस्थापक अध्यक्ष - समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा:-
नई दिल्ली / लखनऊ: PMO India @PMOIndia ने कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री मोदी की बोलती तश्वीर लगाकर एक्स पर पोस्ट किया।
एक्स पर किये पोस्ट व् फोटो में PMO India @PMOIndia https://x.com/PMOIndia/status/1727678466148204566?s=20 ने लिखा है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने आज मथुरा में ब्रज रज महोत्सव में कहा, "आज आज़ादी के अमृतकाल में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है। हमने लाल किले से पंच प्राणों का संकल्प लिया है। हम अपनी बिरासत पर गर्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।"
आज आज़ादी के अमृतकाल में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है। pic.twitter.com/5cGpynps65
— PMO India (@PMOIndia) November 23, 2023
PMO India @PMOIndia द्वारा एक्स पर किये गए पोस्ट के प्रतिउत्तर में स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल के संपादक तथा समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने भारत के प्रधानमंत्री 'मोदी' & ब्रिटैन के प्रधानमंत्री 'बोरिस जानसन' के साथ पूर्व में FTA से सम्बंधित प्रकाशित फोटो व 29 Oct 2023 को CMUP योगी के फोटो सहित प्रकाशित ब्रिटैन द्वारा रेल, रक्षा, सेवा सहित तमाम क्षेत्रों में किये जाने से सम्बंधित खबर की फोट लगाकर पूछा है कि, क्या आर्थिक गुलामी की जंजीरों में माँ भारती को जकड़ देना और अंग्रेजों को भारत में निवेश के माध्यम से आजादी के अमृतकाल में निवेश कराना "गुलामी की मानसिकता नहीं" है?-
क्या आर्थिक गुलामी की जंजीरों में माँ भारती को जकड़ देना और अंग्रेजों को भारत में निवेश के माध्यम से निवेश कराना गुलामी की मानसिकता नहीं है: इंजीनियर सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादक & संस्थापक अध्यक्ष - समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा https://t.co/NmnPApIZ7l pic.twitter.com/nhpnaMBEQ4
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) November 23, 2023
*****