अमृत महोत्सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू हुआ : प्रधानमंत्री
बापू और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ एक अद्भुत श्रद्धांजलि है: प्रधानमंत्री
नई-दिल्ली / लखनऊ: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से ‘पदयात्रा’ (स्वतंत्रता मार्च) को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा,“ आज के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत साबरमती आश्रम से हुई, जहां से दांडी मार्च शुरू हुआ था। उस पदयात्रा ने भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्मनिर्भरता की भावना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की थी। “वोकल फॉर लोकल” को अपनाना बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है।
कोई भी स्थानीय उत्पाद खरीदें और ‘वोकल फॉर लोकल’ का इस्तेमाल करते हुए उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। साबरमती आश्रम में मगन निवास के पास एक चरखा स्थापित किया जाएगा। यह आत्मनिर्भरता से संबंधित प्रत्येक ट्वीट के साथ पूरा चक्र घुमाएगा। यह जन आंदोलन के लिए एक उत्प्रेरक बन जाएगा।”
प्रधानमंत्री जी,
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) March 13, 2021
आपके भाषण (वक्तव्य) बहुत सुन्दर और ओजस्वी है।
परन्तु आप तो राष्ट्र की गली-गली में शराब की दुकान खोलकर आम जन को शराब/ बिष मुहैया कराकर पूरे राष्ट्र/ माँ भारती को अपाहिज बनाने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि शराब, 'अमृत' नहीं है।
Contd.2... https://t.co/RW9sA2H69y
आपके भाषण (वक्तव्य) बहुत सुन्दर और ओजस्वी है।
परन्तु आप तो राष्ट्र की गली-गली में शराब की दुकान खोलकर आम जन को शराब/ बिष मुहैया कराकर पूरे राष्ट्र/ माँ भारती को अपाहिज बनाने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि शराब, 'अमृत' नहीं है।
इसके साथ ही आप नयी आर्थिक नीति के अंतर्गत जन-जन को कर्ज़दार बनाकर तथा राष्ट्र/ माँ भारती के कण-कण को बेचकर माँ भारती को आर्थिक गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का कार्य कर रहे हैं जो आपके वक्तव्य को स्वतः 'झूठ का पुलिंदा' सिद्ध कर रहे हैं।
अतैव 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर 'लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी' आपसे मांग करती है कि, आप इस राष्ट्र/ भारत में 15अगस्त2021 के पहले पूर्ण शराबबंदी लागू करके 'बिष' बाँटना बंद करें तथा राष्ट्/ माँ भारती को अपाहिज बनाना बंद करें और शराब के स्थान पर जन-जन को शुद्ध जल मुहैया कराकर 'आजादी के अमृत महोत्सव' को कृतार्थ करें। यही राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को और राष्ट्र/ माँ भारती को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके साथ ही इस पुनीत अवसर पर लोसपा आपसे मांग करती है कि, नयी आर्थिक नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय/ सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण के निर्णय और देश को बेचने के निर्णय को वापस लेकर राष्ट्र/ माँ भारती के साथ नमक हलाली करें और राष्ट्र/ माँ भारती को आर्थिक गुलामी की बेड़ियों से आज़ादी दिला कर ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोष व आजादी के बीर सपूतों / शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें और आजादी के अमृत महोत्सव को कृतार्थ करें।
@narendramodi
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) March 13, 2021
प्रधानमंत्री जी,
आपके भाषण (वक्तव्य) बहुत सुन्दर और ओजस्वी है।
परन्तु आप तो राष्ट्र की गली-गली में शराब की दुकान खोलकर आम जन को शराब/ बिष मुहैया कराकर पूरे राष्ट्र/ माँ भारती को अपाहिज बनाने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि शराब, 'अमृत' नहीं है।
Contd.2....
****