प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए देश में पूर्ण नशाबंदी लागू करें प्रधान मंत्री मोदी/ केंद्र और राज्य सरकारें: एस. एन. श्रीवास्तव
शराब, 'आत्मा और शरीर' दोनों का नाश करती है: महात्मा गाँधी
शराब से हो रही हैं प्रति वर्ष लाखों मौतें, फ़ैल रही है अराजकता और बन रहा है विकृत-भारत: एस. एन. श्रीवास्तव
क्या शराब से सभ्य समाज का निर्माण होगा और 'प्रबुद्ध भारत' बनेगा: एस. एन. श्रीवास्तव
स्वामी विवेकानंद के जीवन के कई ऐसे विचार और खजाने हैं, जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं। प्रबुद्ध भारत पत्रिका ने 125 वर्षों की अपनी लंबी यात्रा पूरी कर ली है, और आज भी स्वामी जी के विचारों को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचा रही है। ये पत्रिका स्वामीजी के युवाओं को शिक्षित करने और राष्ट्र को जागृत के विचार पर आधारित है। इसने स्वामी विवेकानन्द के अमरता के विचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं प्रबुद्ध भारत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं: प्रधानमंत्री
लखनऊ: प्रबुद्ध भारत’ की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के परमादरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने सम्बोधन के अंत में प्रबुद्ध भारत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "स्वामी विवेकानंद के जीवन के कई ऐसे विचार और खजाने हैं, जो हमारा मार्गदर्शन करते हैं। प्रबुद्ध भारत पत्रिका ने 125 वर्षों की अपनी लंबी यात्रा पूरी कर ली है, और आज भी स्वामी जी के विचारों को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचा रही है। ये पत्रिका स्वामीजी के युवाओं को शिक्षित करने और राष्ट्र को जागृत के विचार पर आधारित है। इसने स्वामी विवेकानन्द के अमरता के विचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं प्रबुद्ध भारत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।"
Addressing the 125th anniversary celebrations of ‘Prabuddha Bharata.’ https://t.co/UOPkG8gjW8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2021
प्रधानमंत्री के ट्विटर पर जारी उक्त वक्तव्य की जारी VIDEO को पसंद करते हुए रीट्वीट किया। प्रधानमंत्री को रीट्वीट करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष- एस एन श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री- मोदी जी को 'प्रबुद्ध भारत’ की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिए गए सम्बोधन के लिए साधुवाद दिया और आभार व्यक्त करते हुए मांग की कि, भारत को स्वामी विवेकानद और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों का 'प्रबुद्ध भारत' बनाने के लिए मोदी/ केंद्र और राज्य सरकारें, देश और प्रदेशों में पूर्ण शराबबंदी लागू करें।
प्रधानमंत्री- मोदी जी,
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) February 1, 2021
सर्वप्रथम 'प्रबुद्ध भारत’ की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिए गए सम्बोधन के लिए साधुवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ और मांग करता हूँ कि, भारत को स्वामी विवेकानद और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों का 'प्रबुद्ध भारत' बनाने के लिए पूर्ण शराबबंदी लागू करिये। https://t.co/IFVGnC9zDu
प्रदेश अध्यक्ष/ लोसपा- एस एन श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री जी को रीट्वीट कर यह भी पूछा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी, "क्या आप और आपके योगी सरीखे मुख्यमंत्री गली-गली में मधुशालाएं खोलकर और मसाज सेंटर्स खोलकर टैक्स के माध्यम से अर्जित इस अनैतिक आय से देश की संस्कृति व नैतिकता मिटाकर स्वामी विवेकानंद के प्रबुद्ध भारत का निर्माण करेंगे?-
क्या शराब से सभ्य समाज और 'प्रबुद्ध भारत' का निर्माण होगा?-
क्या शराब से सभ्य समाज और 'प्रबुद्ध भारत' का निर्माण होगा?-
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) February 1, 2021
यदि नहीं, तो आइये, आज ही स्वामी विवेकानद और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों को पूरा करने के लिए, भारत को शराब मुक्त - नशा मुक्त भारत बनाकर प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए देश में पूर्ण नशाबंदी लागू करें।
जय हिन्द।
ज्ञातव्य हो कि, 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी कि पुण्यतिथि पर लोसपा के संस्थापक और राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर के नेतृत्व में देशभर में एक दिवसीय उपवास रखकर देश में पूर्ण शराबबंदी की मांग भी की गयी है तथा लगातार पार्टी धरना-प्रदर्शन, पत्र-पोस्टर व सोशल मीडिया के माध्यम से "सभ्य समाज के निर्माण और प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए - समतामूलक समाज की स्थापना के लिए देश और प्रदेशों में पूर्ण शराबबंदी/ पूर्ण नशाबंदी लागू करने की मांग सरकारों से करती चली आ रही है और यह सत्य है कि, केवल लोकलुभावन भाषण देकर और शराब आदि के माध्यम से सरकारें अनैतिक कमाई करके सभ्य समाज का निर्माण और प्रबुद्ध भारत नहीं बना सकते हैं।
swatantrabharatnews.com