कोविड महामारी के कारण लोहड़ी के त्योहार से पहले पंतग कारोबार को नुकसान!
लखनऊ: कोविड महामारी के कारण उत्तर प्रदेश और पंजाब में लोहड़ी के त्योहार से पहले पंतग कारोबार को बड़े नुकसानों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी- लखनऊ के एक दुकानदार ने हमारे संवाददाता को बताया कि, "कोरोना काल के कारण मकर-संक्रांति (खिचड़ी) आने वाली है परन्तु पतंग का कारोबार मात्र 20 प्रतिशत ही रह गया है"।
पंजाब के एक दुकानदार ने ANI Hindi News को बताया कि, "कोविड संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पतंग का कारोबार 50% भी नहीं रहा। ऊपर से मौसम खराब होने से भी नुकसान हो रहा है।" इस खबर को ANI ने अपने एक ट्वीट में साझा भी किया है"।
कोविड महामारी के कारण पंजाब में लोहड़ी के त्योहार से पहले पंतग कारोबार को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2021
एक दुकानदार ने बताया, "कोविड संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पतंग का कारोबार 50% भी नहीं रहा। ऊपर से मौसम खराब होने से भी नुकसान हो रहा है।" pic.twitter.com/hl3xmb4hnR
swatantrabharatnews.com