गरीबों की पहुंच से दूर होती ट्रेन/ भारतीय रेल: एस. एन. श्रीवास्तव
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने रेल मंत्री के एक ट्वीट के उत्तर में री-ट्वीट कर कहा कि, "आज भारतीय रेल/ ट्रेन गरीबों की पहुंच से दूर हो चुकी है तथा मोदी सरकार 'कोरोना' के नाम पर, देश के सबसे बड़े सार्वजनिक प्रतिष्ठान- भारतीय रेलवे व अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण तेजी से कर रही है, बिना ड्राइवर ट्रेन चलाकर बेेरोजगारी पैैदा कर रही है, उसी ट्रेन के नाम में स्पेशल / ट्रेन-नम्बर के पहले जीरो (0) लगाकर, किराए में भारी बढ़ोत्तरी करके एवं सभी रियायतों व सामान्य श्रेणी को समाप्त करके व आरक्षण को बाध्यकारी का अनैतिक नियम बनाकर देश के नागरिकों को/ रेल यात्रियों के धन को लूट रही है।
रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट साझा किया था, जिसमें फोटो शेयर कर लिखा था कि, "India’s only and the World’s first hospital train: "The Lifeline Express" train is presently stationed at the Badarpur stn in Lumding Div. of NFR in Assam serving patients free of cost The train is equipped with 2 modern operation theatres,5 operating tables & other facilities."
उपरोक्त ट्वीट के उत्तर में यह लिखते हुए कि, "आप & मोदी जी रेलवे/ ट्रेन ऐसे सस्ते साधन को गरीबों की पहुंच से दूर कर दिए हैं तथा कोरोना के बहाने रेलवे का निजीकरण कर और ट्रेन के नंबर के पहले जीरो लगाकर अर्थात 'स्पेशल' लगाकर किराया बढ़ा दिए और जनता के धन को लूट रहे हैं। अभी भी 'विकाश' का नाम लेकर 'बिनाश' के राह पर चलना बंद करो।", रिट्वीट भी किया है।
https://t.co/Vti3q3KsbF pic.twitter.com/xvyqJkxrnF
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) January 2, 2021
swatantrabharatnews.com