केशूभाई पटेल के निधन पर उपराष्ट्रपति ने दु:ख जताया
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केशूभाई पटेल के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने दु:ख की इस स्थिति में अपना संदेश जारी किया है-
“गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केशूभाई पटेल के निधन की खबर सुनकर काफी दु:ख पहुंचा है। वह एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और निचले तबके के लोगों की सेवा में लगा दिया। किसान परिवार से आने वाले केशूभाई हमेशा से किसानों के हित के लिए संघर्ष करते रहे। वहां बिना थके उनके हितों की लड़ाई लड़ते रहे और कृषि सुधारों के लिए उन्होंने अहम कदम उठाए। किसान और ग्रामीण भारत हमेशा से उनके दिल में बसते थे। एक साधारण परिवार से आने वाले श्री केशूभाई पटेल अगर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे, तो उसकी वजह उनके अंदर कठिन परिश्रम करने की क्षमता, जमीन से जुड़े होने का गुण, सरल स्वभाव और कुशल नेतृत्व क्षमता का होना था। वह मुख्यमंत्री होते हुए भी सबके लिए सुलभ थे। उनके निधन से देश ने महान नेता को खो दिया है। मैं उनके शोक संतप्त परिवार और मित्रों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं। ऊं शांति”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीति का ककहरा सिखाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता केशुभाई पटेल का निधन दिल का डरा पड़ने से हो गया।
***
swatantrabharatnews.com