BREAKING NEWS: बृहष्पतिवार को केन्द्रीय मंत्री व पूर्व रेल मंत्री- रामविलास पासवान का हुआ निधन
चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa... pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
नई-दिल्ली: बृहष्पतिवार की रात्रि में लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री व पूर्व रेल मंत्री- रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी अपने एक ट्वीट में यह लिखते हुए दी कि, "पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa...".
"लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर तथा अध्यक्ष (उ• प्र•) व रेल सेवक संघ के महामंत्री - एस• एन• श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव- एडवोकेट आई• पी• सिंह, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- अखिलेश यादव आदि नेतागण ने श्री पासवान के निधन पर ट्वीट कर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है।
लोकप्रिय जननेता श्री रामविलास पासवान जी के स्नेह को मैं आजीवन नहीं भुला सकता।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) October 8, 2020
यह दुखद समाचार सुनकर स्तब्ध रह गया हूँ।
उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि!
दुख की इस असीम घड़ी में हम सब शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। https://t.co/5cfnFCVRb6
swatantrabharatnews.com