एस टी एफ उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स है या स्पेशल टेरोरिस्ट फोर्स: रघु ठाकुर
नई-दिल्ली: महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने पूछा कि, "यह एस टी एफ उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स है या स्पेशल टेरोरिस्ट फोर्स?-"
रघु ठाकुर ने बताया कि, "उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 'उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स' का दुरपयोग कर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के "सत्याग्रह, सिविल नाफरमानी और उपवास जैसे शांति पूर्ण अहिंसक व संवैधानिक कार्य वाले राजनैतिक नेताओं की सूचना इकट्ठी करने का अनैतिक व असंवैधानिक कार्य कर रही है।"
रघु ठाकुर ने कहा कि, मेरे समाजवादी साथी और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव श्री राघवेंद्र सिंह ने अपने परिवार और ग्रामवासीयों, महिलाओं, पुरुषों के साथ दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर एक दिवसीय उपवास मेरे व पार्टी के आवाहन पर रखा था तथा उपवास के माध्यम से निम्न मांगों को उठाया था:-
हाथरस (उ प्र), बारां (राजस्थान), ग्वालियर (म प्र) के बलात्कारियों को गिरफ्तार किया जाय।
पीड़िताओं को सरकारें मुआवजा दे।
फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से एक माह में मामलों के अपराधियों को दण्ड दिलाया जाये।
रघु ठाकुर ने बताया कि, "पार्टी की अपील पर देश भर में लगभग 63 स्थानों पर साथियों ने एक दिवसीय उपवास घरों पर रखा। लगभग 700 लोग इस उपवास में सहभागी बने।"
रघु ठाकुर ने बताया कि, "जानकारी मिली है कि, उ प्र की एस टी एफ 'श्री राघवेंद्र सिंह' के बारे में सूचनाएं इकट्ठी कर रही है। वे सूचनाएं इकट्ठी करें पर अच्छा हो कि, अपराधियों की करें। सत्याग्रह, सिविल नाफरमानी और उपवास जैसे शांति पूर्ण अहिंसक व सम्वेधानिक कार्य वालों की सूचना इकट्ठी करने में वक्त जाया न करें। और इन सूचनाओं से वे सरकार की मदद करने के बजाय सरकार को आलोचना अपमान व संविधान के उल्लङ्घ्न का अपराधी ही सिद्ध करेंगी।"
रघु ठाकुर ने कहा कि, मैं, श्री योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमन्त्री से अनुरोध करूँगा कि, वे विचार करें कि उ प्र पुलिस की पिछले दिनों की कार्यवाहियों ने उन्हें या कानून व्यवस्था को मदद पहुंचाई है या अपराधों को बढ़ाने व उन्हें अलोकतांत्रिक व तानाशाही के व्यवहार का अपराधी सिद्ध किया है।
मै उन्हें नेक सलाह दूंगा कि, वे आलोचना को मित्रवत लें। आलोचकों से सम्वाद करें। और भय के बजाय निर्भयता को बढ़ावा दे। इससे उन्हें लाभ ही होगा।
जहाँ तक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के लोगों की खोज खबर की बात है तो हम उससे चिंतित नही है। 'यहाँ कुम्हड् बतिया कोई नाहीं_जो तर्जनी देख मुरझाहीं'।
अच्छा हो कि वे हम से ही पूरी जानकारी मांग लें। अहिंसा खुली होती है, जहाँ कुछ भी गोपनीय नहीं होता। हम उन्हें देश भर की पार्टी की जानकारी दे देंगे। पर अगर पुलिस की ये हरकतें बन्द नहीं हुई तो हम शीघ्र दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना देकर देश को सच्चाई बतायेंगे।
अंत में रघु ठाकुर ने 'गांधी लोहिया जयप्रकाश अमर रहें' के नारे लगाकर अपनी बात को विराम दिया।
swatantrabharatnews.com