COVID-19: प्रभा देवी ग्रुप ने PM CARES में 50000 रुपये दान में दिया
संत कबीर नगर: (नवनीत मिश्र) कोरोना वायरस से उपजे संकट के हालात में पूर्वांचल की प्रतिष्ठित समाजिक शैक्षिक संस्था #प्रभा_देवी_ग्रुप ने मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष' के ऐलान के तुरंत बाद प्रभा देवी ग्रुप की चेयरपर्सन श्री मती पुष्पा चतुर्वेदी व निदेशक श्री वैभव चतुर्वेदी ने PM-CARES फंड में 50000 रुपये का योगदान करते हुए नागरिकों से अपील की सभी अपने घरों में रहें, जिससे इस महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ा जा सके।
"आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है।"
आप भी कर सकते है दान पीएम केयर्स फंड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंगयूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम मोबिकिविक आदि), आरटीजीएस/एनईएफट के इस्तेमाल से भी दान दे सकते हैं।
इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी। नागरिक और संगठन वेबसाइट पीएमइंडिया.जीओवी.इन की साइट पर जाकर पीएम केयर्स फंड में दान देने की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
पीएम केयर्स फंड में दान करें:
अकांउट का नाम- पीएम केयर्स
अकांउट नंबर- 2121PM20202
आईएफएससी कोड (IFSC Code)-SBIN0000691
स्विफ्ट कोड (SWIFT Code)- SBININBB104
बैंक का नाम और ब्रांच-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, मुख्य ब्रांच
State bank of India, New Delhi Main Branch
यूपीआइ आइडी(UPI ID)- pmcares@sbi
pmindia.gov.in का उपयोग कर आप दान कर सकते हैं
1. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
2. इंटरनेट बैंकिंग
3. यूपीआइ (BHIM, Phonepe, Amazon pay, Google pay, PayTM, Mobikwik, etc)
4. आरटीजीएस/ निफ्ट (RTGS/NEFT)
swatantrabharatnews.com