प्रो• चन्द्रशेखर बने गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अधिष्ठाता
संत कबीर नगर/गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के विधि संकाय के अधिष्ठाता दायित्व का विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. चंद्रशेखर ने ग्रहण किया। उन्होंने अपना कार्यभार विधि विभाग के वर्तमान अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. जितेंद्र मिश्रा से ग्रहण किया।
ज्ञातव्य है कि वाणिज्यिक विधि के विशेषज्ञ प्रो.चंद्रशेखर ने सन 1998 में विश्वविद्यालय के विधि विभाग को सहायक आचार्य के तौर पर अध्यापन कार्य प्रारंभ किया था। उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि विभाग में शैक्षणिक माहौल बनाना एवं शोध की गुणवत्ता को बढ़ाना ही उनकी प्राथमिकता होगी।
प्रो. चंद्रशेखर को नया दायित्व मिलने पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.हरिशरण, प्रो. जितेंद्र मिश्र, प्रो. हमद नसीम, प्रो.अरविंद कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ल, प्रो.विनोद कुमार सिंह, प्रो.संदीप दीक्षित, प्रो.परमहंस पाठक, प्रो.वी.एस. वर्मा, प्रो.कमलेश कुमार , प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो.प्रदीप यादव, प्रो.एस.एन. चतुर्वेदी, प्रो.एम. सी. गुप्ता, प्रो.आर एन. चौधरी, प्रो.सुशील कुमार, प्रो.धनंजय कुमार, प्रो.डी.एन. यादव,प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो. मुकुंद शरण त्रिपाठी,डॉ. आशीष कुमार शुक्ला, युवा समाजशास्त्री डॉ.मनीष पाण्डेय, डॉ अभय चन्द मल्ल, डॉ. टी. एन. मिश्र, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, डॉ.वेद प्रकाश राय, डॉ.शैलेश कुमार सिंह, डॉ.सुमन लता, डॉ.वन्दना सिंह, डॉ. रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र पांडेय, डॉ. मनीष राय, डॉ. शिव पूजन सिंह, डॉ.अलोक कुमार, समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामना दी।
एक अन्य समाचार के अनुसार प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,संत कबीर नगर के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, पी.डी. लॉ कालेज, खलीलाबाद के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार, शोधार्थी आलोक कुमार सिंह, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, पी.एन. विश्वकर्मा साहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com