कोरोना वाइरस महामारी से बचाव हेतु रेल कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कानपुर: प्रधानमंत्री- मोदी और मुख्य मंत्री- योगी की अपीलों का रेेेेलवे पर कोई असर दिखता नहीं नजर रहा है।
रेल सेवक संघ के महामंत्री और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- एस• एन• श्रीवास्तव ने भी रेलवे द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री (उ•प्र•) और प्रधानमंत्री से रेल कर्मचारियों की सुरक्षा और ड्यूटी हेतु पास जारी करने की मांग की है।
कानपुर के रेेलवे कर्मचारियों ने क्षुुब्ध होकर प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है।
रेल कर्मचारियों का पत्र प्रधानमंत्री के संज्ञान लाने हेेतु प्रसारित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री को इस पत्र को संज्ञान लेकर कोरोना सेे देशवासियों और राष्ट्र को बचाने के कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए।
कोरोना वााइरस से बचाव हेतु रेेल कर्मचारियों का पत्र:
सेवा में,
मा. प्रधानमंत्री जी,
भारत सरकार
विषय :- ट्रैक मैनो के कॉरोना वायरस से सुरक्षा के सम्बन्ध में।
माननीय महोदय जी,
आपसे निवेदन है कि आज पूरा देश कॉरोनो वायरस से संघर्ष कर रहा है, जिसमे आपके द्वारा समस्त देश वासियों को,इस महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए घर में रहने व वर्क टू होम का अनुसरण करने का आदेश जारी किया गया, जिसमें कि समाज को महामारी में जरूरी सुविधा व आपूर्ति के लिए माल गाड़ी का संचालन किया जा रहा, जिसके कुशल संचालन के लिए हमारा ट्रैक मैन परिवार भी समाज को सहयोग देने में गौरवान्वित महसूस कर रहा है |
किन्तु इस संकट की घड़ी कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना हम ट्रैक मैनो को करना पड़ रहा है:-
1-हमारे समस्त कर्मचारियों के पास इमरजेंसी ड्यूटी पास जारी नही किया है, जिसके कारण हम अपने कार्यस्थल पर जाने से जगह जगह जिला प्रशासन लॉकडाऊन के तहत कार्यवाही कर रहा है।
2- घर से बाहर हमे गैंगो मे कार्य करना पड़ रहा है जिसमे कि हम संक्रमण के दायरे मे अधिक है, व हमारे साथ साथ हमारे साथ रहने वाले परिवार भी संक्रमण के दायरे में है।
3-हमारे कार्यस्थल व आवास में समय समय पर चिकित्सीय परीक्षण व सैनिटाईज करने व अन्य सुरक्षा के इन्तजाम किये जाये।
4- हमारे परिवार हमारे जीवन को लेकर चिंतित है अत: हमे समूह मे कार्य कराने का समय कम से कम किया जाए या इमरजेंसी ड्यूटी लगाई जाए, ताकि हम स्वयं व अन्य को संक्रमण से दूर रख सके।
कृपया इस महामारी में हमारी सुरक्षा क के पुख्ता इन्तजाम किये जाए| आपकी महान दया होगी।
निवेदक -
समस्त ट्रैक मैन परिवार
swatantrabharatnews.com